Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी को पहनाई गई जूतों की माला, जमात-ए-इस्लामी ने किया अपमान; खुली यूनुस की पोल

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:59 PM (IST)

    बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के हौसले बुलंद हैं। मोहम्मद यूनुस की सरकार में जमात कार्यकर्ता रोजाना कुछ नई घटना को अंजाम देने में जुटे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल हई कानू का हुआ अपमान। (फोटो- Dhaka Tribune)

    आईएएनएस, ढाका। बांग्लादेश में एक और चौंकाने वाली घटना ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में व्याप्त अराजकता को उजागर कर दिया है। इस घटना में कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी पार्टी के सदस्यों ने देश के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल हई कानू को जूतों की माला पहनाकर उनका अपमान एवं उत्पीड़न किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेख हसीना के शासन में प्रतिबंधित था जमात-ए-इस्लामी

    शेख हसीना सरकार को अपदस्थ किए जाने तक जमात-ए-इस्लामी पार्टी आतंकरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित थी। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे लगभग दो मिनट के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमात के कई युवा कार्यकर्ता बुजुर्ग कानू को जूतों की माला पहना रहे हैं और उनसे चटगांव में कोमिल्ला जिले के लुडियारा गांव में स्थित अपना घर छोड़कर जाने को कह रहे हैं।

    इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा, "क्या आप पूरे गांव के लोगों से माफी मांग सकते हैं?" तो कानू ने हाथ जोड़कर सभी से माफी भी मांगी। कानू रविवार सुबह स्थानीय बाजार गए थे, जहां कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था। आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद कानू अपने गांव लौट गए थे।

    पाकिस्तानी जानवरों से भी ज्यादा हिंसक व्यवहार किया

    एक बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल ने कानू के हवाले से कहा, "मैंने सोचा था कि इस बार मैं गांव में आराम से रह सकूंगा। मगर उन्होंने मेरे साथ पाकिस्तानी जंगली जानवरों से ज्यादा हिंसक व्यवहार किया।"

    धमकाने वालों में दुर्दांत आतंकी भी

    गौरतलब है कि 'बीर प्रतीक' बांग्लादेश का चौथा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है और कानू उन 426 लोगों में शामिल हैं जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में अदम्य साहस प्रदर्शित करने के लिए प्रदान किया गया था। खबरों में बताया गया है कि कानू को धमकाने वाले लोगों में एक व्यक्ति दुर्दांत आतंकी था जो 2006 में दुबई चला गया था और यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बनने के बाद वापस लौटा है।

    हसीना की पार्टी बोली- देश की गरिमा पर हमला

    अंतरिम सरकार के गठन के तत्काल बाद जमात पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने कहा कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के नायकों के साथ इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता और यह देश की गरिमा व इतिहास पर सीधा हमला है। पार्टी ने देशवासियों से इसके विरुद्ध खड़े होने का अनुरोध किया।

    यह भी पढ़ें: 'हम चुप रहना पसंद करेंगे', सांसदों के धक्का मुक्की मामले में CISF का जवाब; कहा- कोई चूक नहीं हुई

    यह भी पढ़ें: तोड़फोड़ के बाद बढ़ाई गई अल्लू् अर्जुन के घर की सुरक्षा, राजनीति हुई तेज; भाजपा सांसद ने लगाया बड़ा आरोप