श्रीलंका में 35 रुपये का बिक रहा भारत से आयातित अंडा, IMF से मिला 33 करोड़ अमरीकी डालर

श्रीलंका में भारत से आयातित अंडे की पहली खेप पहुंच चुकी है।बेकरी मालिकों को एक अंडे के लिए 35 रुपये चुकाना पड़ रहा है। श्रीलंका के व्यापार और खाद्य सुरक्षा मंत्री नलिन फर्नांडो ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत से करीब 20 लाख अंडे का आयात किया गया है।