Move to Jagran APP

Earthquake In Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 4.7 रही तीव्रता

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही। नेपाल भूकंप केंद्र के मुताबिक इन झटकों का केंद्र 15 किमी दूर था। हालांकि राहत की बात अभी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

By Mohd FaisalEdited By: Published: Sat, 11 Jun 2022 08:26 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jun 2022 08:26 AM (IST)
Earthquake In Nepal: काठमांडू में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

काठमांडू, पीटीआइ/एएनआइ। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। काठमांडू में शनिवार तड़के 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे कई लोगों की नींद उड़ गई और उन्हें घर से बाहर भागने पर मजबूर होना पड़ा। बता दें कि राष्ट्रीय भूकंप केंद्र द्वारा काठमांडू में भूकंप के झटके रात 2 बजकर 36 मिनट पर दर्ज किए गए। जिसका केंद्र राजधानी शहर से 15 किमी पूर्व में भक्तपुर जिले में था।

loksabha election banner

काठमांडू और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए झटके

दरअसल, भूकंप काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। हालांकि, घटना के तुरंत बाद जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस भूकंप के झटकों ने उन्हें 2015 के विनाशकारी भूकंप की याद दिला दी।

भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर का पहलगाम

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही। भूकंप मध्यरात्रि के बाद 12:37 बजे आया। अचानक आए भूकंप से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने ट्वीट कर भूकंप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 रही, जो देर रात 12 बजकर 37 मिनट और 48 सेकेंड पर दर्ज किया गया। जिसका केंद्र शहर से 5 किमी दूर था।

भूकंप आने की वजह

भूकंप के आने की वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फाल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं, जिसके चलते भूकंप आता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.