Move to Jagran APP

11th BRICS summit: डिजिटल इकॉनमी और काउंटर टे‍ररिज्‍म पर बात करेंगे पीएम मोदी

11th BRICS summit डिजिटल इकॉनमी और काउंटर टे‍ररिज्‍म पर बात करेंगे पीएम मोदी

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 08:57 AM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:07 AM (IST)
11th BRICS summit: डिजिटल इकॉनमी और काउंटर टे‍ररिज्‍म पर बात करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्‍ली, एएनआइ। 11th BRICS summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। यह सम्‍मेलन 13 और 14 नवंबर को ब्राजील में आयोजित हो रहा है। इसकी थीम इकॉनमिक ग्रोथ फॉर एन इनोवेटिव फ्यूचर (Economic Growth for an Innovative Future) है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगे।

loksabha election banner

पीएम मोदी का जोर डिजिटल इकॉनमी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ संबंधों को मजबूती देने और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग (counter terrorism cooperation) के लिए तंत्र वि‍कस‍ित करने पर होगा। इस दौरान भारत से उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा। खास तौर पर यह डेलिगेशन ब्रिक्स बिजनेस फोरम में शिरकत करेगा।

ब्रिक्स बिजनेस फोरम में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के कारोबारियों का डेलिगेशन भी शिरकत कर रहा है। दिन की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी की दूसरे देश के नेताओं के साथ द्व‍िपक्षीय बातचीत शुरू हो जाएगी। शाम को BRICS Business Forum के कार्यक्रम में उनका दूसरे ब्रिक्‍स नेताओं के साथ संबोधन होगा। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ BRICS Business Forum से इतर बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। बता दें कि ब्रिक्स दुनिया की पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी छठी बार इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने साल 2014 में ब्राजील के फोर्टलीजा में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्राजील रवाना होने से पहले ट्वीट किया, 'मैं 13 और 14 नवंबर को ब्राजील में आयोजित हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। यह शिखर सम्मेलन मुझे अन्य ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ उपयोगी द्विपक्षीय बातचीत का अवसर प्रदान करेगा। मैं रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो (President Bolsonaro) से चर्चा करूंगा। मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ व्यापक सहयोग बढ़ाने के लिए होने वाली बातचीत के प्रति आशान्वित हूं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.