Move to Jagran APP

FBI के आफिस में घुसने का प्रयास कर रहा था हथियारबंद व्यक्ति, जवाबी कार्रवाई में मारा गया

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ के सिनसिनाटी आफिस में घुसने का प्रयास कर रहे हथियारबंद एक शख्स को ओहियो पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। व्यक्ति आफिस में घुसने की कोशिश में नाकाम हो गया था जिसके बाद वह कार से भागने लगा और फायरिंग में मारा गया।

By Versha SinghEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 04:40 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 04:40 PM (IST)
FBI के आफिस में घुसने का प्रयास कर रहा था व्यक्ति, मारा गया

 वाशिंगटन, एजेसी: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ (US investigative agency FBI) के सिनसिनाटी आफिस (Cincinnati Office) में घुसने का प्रयास कर रहे हथियारबंद एक शख्स को ओहियो पुलिस (ohio police) ने गुरुवार को मार गिराया।

loksabha election banner

व्यक्ति आफिस में घुसने की कोशिश में नाकाम हो गया जिसके बाद वह कार से भागने लगा जिसे पुलिस ने ग्रामीण इलाके में घेर लिया और इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग में आरोपित मारा गया।

कानून प्रवर्तन (Law enforcement) अधिकारियों के अनुसार, यह टकराव ऐसे समय हुआ जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित घर मार-ए-लागो पर हाल ही में एफबीआइ (FBI) ने गोपनीय दस्तावेजों की तलाश में छापेमारी की थी। तब से ही संघीय एजेंटों (federal agents) को खतरे से आगाह किया गया था। संदिग्ध की पहचान रिकी शिफर (Ricky Schiffer) (42)के रूप में की गई है।

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मामले में यह भी जांच की जा रही है कि कहीं मारा गया शख्स छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा में तो शामिल नहीं था। हालांकि उस पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि शिफर गुरुवार सुबह सवा नौ बजे के करीब एफबीआइ (FBI) आफिस में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे एजेंटों ने रोका तो फायर करते हुए भाग गया। जिसके बाद उसका पीछा किया गया और मुठभेड़ में वह मारा गया।

सूत्रों में से एक ने कहा कि एफबीआइ (FBI) शिफर की सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रही है कि क्या उसका दक्षिणपंथी चरमपंथ (right wing extremist) से संबंध था।

मई में, रिकी शिफ़र नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने 6 जनवरी को कैपिटल की दीवारों पर दंगाइयों की एक तस्वीर का जवाब एक संदेश के साथ दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि वह इमारत में मौजूद था और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों के अलावा अन्य लोगों पर हमले के लिए आरोप लगा रहा था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.