काबुल (अफगानिस्तान), एजेंसी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शनिवार को फैजाबाद, अफगानिस्तान से 213 किमी पूर्व में 06:51:03 IST पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।

एनसीएस ने शनिवार को ट्वीट किया, "भूकंप की तीव्रता: 4.3, 18-03-2023, 06:51:03 IST, अक्षांश: 37.04 और लंबी: 72.96, गहराई: 105 किमी, स्थान: 213 किमी पूर्व फैजाबाद, अफगानिस्तान में हुआ।"

बता दें कि भूकंप 37.04 के अक्षांश और 72.96 के देशांतर पर 105 किलोमीटर की गहराई में आया।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Edited By: Versha Singh