Move to Jagran APP

Jerusalem Shooting: यरुशलम में ओल्ड सिटी के पास बस पर अंधाधुंध गोलीबारी, 8 इजरायली घायल; एक की हालत गंभीर

Jerusalem Shooting यरुशलम के ओल्ड सिटी में एक बस पर हुए हमले में आठ इजरायली नागरिक घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घटना को उस वक्त अंजाम दया गया। जब बस पश्चिमी दीवार के पास एक पार्किंग स्थल में इंतजार कर रही थी।

By Mohd FaisalEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2022 07:45 AM (IST)
Hero Image
Jerusalem Shooting: यरुशलम में ओल्ड सिटी के पास बस पर अंधाधुंध गोलीबारी (फोटो एपी)
यरुशलम, एजेंसी। Jerusalem Shooting- यरुशलम में ओल्ड सिटी के पास एक बंदूकधारी शख्स ने बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में आठ इजरायली नागरिक घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध फिलिस्तीनी ने इस हमले को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, इस हमले को गाजा में इजरायल और आतंकवादियों के बीच हिंसा भड़कने के एक हफ्ते बाद अंजाम दिया गया है।

इजरायल पुलिस ने जांच टीम को मौके पर भेजा

वहीं, इजरायल पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी इकट्ठा करने के लिए जांच टीम को मौके पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हमलावर का पीछा करते हुए सिलवान के नजदीकी फिलीस्तीनी इलाके में घुसपैठ भी की।

गोलीबारी में घायल हुए एक नागरिक की हालत गंभीर

हालांकि, घायलों का इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार, पीड़ितों में से दो की हालत गंभीर है। शूटिंग उस समय हुई, जब बस पश्चिमी दीवार के पास एक पार्किंग स्थल में इंतजार कर रही थी। जिसे यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है जहां यहूदी प्रार्थना कर हैं।

शुक्रवार को शुरू हुई थी हिंसा

बता दें कि यरुशलम में हुए हमले के बाद गाजा और वेस्ट बैंक में इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच तनावपूर्ण सप्ताह रहा है। पिछले सप्ताह के अंत में इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाया था। इस दौरान इजरायल की ओर से तीन दिनों तक आक्रामक हमला किया गया। हालांकि, इस्लामिक जिहाद ने हवाई हमले का बदला लेने के लिए जवाब में सैकड़ों राकेट दागे थे।

कई आतंकियों समेत 49 फिलीस्तीनी मारे गए

इजरायल ने कहा कि हमले का उद्देश्य समूह की ओर से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में उसके एक अधिकारी की गिरफ्तारी का जवाब देने की धमकियों को विफल करना था। लड़ाई में 17 बच्चों और 14 आतंकवादियों सहित 49 फिलीस्तीनी मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इन हमलों में कोई भी इजरायली नागरिक नहीं मारा गया या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।