Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel ने लिया आठ सैनिकों की मौत का बदला, लेबनान में मार गिराए हिजबुल्लाह के छह लड़ाके; खतरनाक मोड़ पर पहुंचा युद्ध

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 03 Oct 2024 09:52 AM (IST)

    Israel-Hezbollah War हिजबुल्लाह के साथ लेबनान में मुठभेड़ के दौरान इजरायल के आठ सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद इजरायल ने पलटवार करते हुए गुरुवार की सुबह मध्य बेरूत पर जबरदस्त बमबार की। इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हो गए। इजराइल ने कहा कि उसने बेरूत पर सटीक हवाई हमला किया है।

    Hero Image
    Israel Hezbollah War: बेरूत पर इजरायली सेना ने जबरदस्त हमले किए।

    रॉयटर्स, बेरुत। Israel-Hezbollah War। दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध में इजरायली सेना को भी जबरदस्त नुकसान हुआ। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के साथ लेबनान में मुठभेड़ के दौरान अपने एक कमांडर समेत 8 अन्य सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जवानों की शहादत का बदला इजरायल ने लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार की सुबह मध्य बेरूत पर इजरायली सेना ने जबरदस्त बमबार की। इस हमले में कम से कम हिजबुल्लाह के छह लड़ाकों की मौत हो गई। वहीं, सात लोग घायल हो गए।

    इजराइल ने कहा कि उसने बेरूत पर सटीक हवाई हमला किया है।  हमला संसद के नजदीक बेरूत के बाचौरा इलाके में एक इमारत को निशाना बनाकर किया गया।

    इजरायल के यह आठ जवान हुए शहीद

    इससे पहले इजरायली सेना ने शहीद जवानों की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया था, "हिजबुल्लाह के खिलाफ यु्द्ध के दौरान  कैप्टन ईटन इत्जाक ओस्टर, कैप्टन हेरल एटिंगर, कैप्टन इताई एरियल गियाट, सार्जेंट फर्स्ट क्लास नोम बरजिले, सार्जेंट फर्स्ट क्लास या मंटजूर, सार्जेंट फर्स्ट क्लास नजर इटकिन, स्टाफ सार्जेंट अल्मकेन टेरेफे और स्टाफ सार्जेंट इदो ब्रॉयर शहीद हो गए।

    ईरान ने किया था इजरायल पर हमला

     मंगलवार देर रात इजरायल पर 181 बैलेस्टिक मिसाइलों से ईरान के हमले में एक व्यक्ति मारा गया और कुछ लोग घायल हुए हैं। ईरान के हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था  कि हम ईरान की बुराई की धुरी के खिलाफ एक कठिन युद्ध के बीच में हैं, जो हमें नष्ट करना चाहता है। ऐसा नहीं होगा। हम एक साथ खड़े हैं और भगवान के आशीर्वाद से हम जीतेंगे। हम इजरायल की जीत की गारंटी देते हैं।

    बता दें कि सोमवार को इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में दाखिल हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: 'हम युद्ध नहीं चाहते, मगर इजरायल ने हमला किया तो करारा जवाब मिलेगा'; ईरानी राष्ट्रपति ने दी खुली धमकी