हेलमंड नदी विवाद को लेकर ईरान की तालिबान को चेतावनी, कहा- हमारे जल अधिकारों का न करें उल्लंघन

ईरानी अधिकारियों ने हमेशा ही ईरान और अफगानिस्तान के बीच 1973 के हेलमंद नदी समझौते के महत्व पर जोर दिया जो साझा जल संसाधनों की बात कहती है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार पिछले 30 सालों से ईरान सूखे की समस्या का सामना कर रहा है।