शोजीत ने 1 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी का टिकट खरीदा था उस वक्त वह इस बात से अंजान था कि जल्द ही वह करोड़ों रुपये का मालिक बनने वाला है। अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर महीने बिग टिकट रैफल आयोजित करने वाले रिचर्ड ने खलीज टाइम्स को बताया, ‘यदि हम फोन के जरिए शोजित से बात नहीं कर सके तो उसके घर जाएंगे, हम जानते हैं कि वह शारजाह में कहां रहता है।'
इस रैफल में एक अन्य भारतीय मंगेश मैडे ने ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220i जीता। इसके अलावा 8 अन्य भारतीय व एक पाकिस्तानी मूल के नागरिक ने सांत्वना पुरस्कार जीता है। पिछले वर्ष केरल के एक भारतीय ड्राइवर जॉन वर्गीज ने ड्रॉ में 12 मिलियन दिरहम जीता था।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप