Move to Jagran APP

Saudi Arabia 90th National Day: सऊदी अरब में राष्ट्रीय दिवस पर भारतीय प्रवासियों ने किया रक्तदान

सऊदी अरब के 90वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। 23 सितंबर को हर साल यहां राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यहां करीब 25 लाख भारतीय अप्रवासी हैं।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 02:52 PM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 02:52 PM (IST)
सऊदी अरब में मनाया गया राष्ट्रीय दिवस

रियाध, आइएएनएस।  सऊदी अरब के 90वें  राष्ट्रीय दिवस के मौके पर यहां रहने वाले भारतीय समुदाय में भी खुशी देखी गई। समुदाय के लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में जाकर रक्त दान किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किंग अब्दुल अजीज बिन अब्दुल रहमान अल सऊद द्वारा इस साम्राज्य की खोज हुई थी। इस मौके पर यहां वायुसेना के एयर शो का आयोजन किया गया। इस दौरान फाइटर जेट की फोटोग्राफी हुई। 

loksabha election banner

 23 सितंबर को हर साल यहां राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यहां 20 -25 लाख भारतीय अप्रवासी हैं। इस अवसर पर किंग सलमान ने ट्वीट कर देश की जनता को शुभकामनाएं दी और देश की सुरक्षा और शांति बरकरार रखने के लिए ऊपवाले को शुक्रिया कहा। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, 'नेशनल डे की वर्षगांठ पर हमें महान देश, ईमानजार जनता पर गर्व है और देश में स्थिरता और इसकी सुरक्षा बरकरार रखने के लिए ऊपरवाले का हम शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही प्रार्थना करते हैं कि सभी तरह की क्षति और नुकसान से हमारा देश बचा रहे। '

सऊदी न्यूज पोर्टल के अनुसार,  स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में भारतीय प्रवासी नागरिकों ने पहुंचकर रक्त दान किया। हफ्र अल बातिन ने स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारतीय रक्तदाताओं का शुक्रिया अदा किया।

इंटरटेनमेंट ऑथोरिटी के चेयरमैन तुर्की अल शेख ने कहा कि देश के 90 वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सऊदी अरब में पहली बार कंसर्ट का आयोजन किया गया जिसमें कई परफार्मेंस आयोजित हुए। सऊदी राष्ट्रीय दिवस को अल यूम उल वतनी ( Al-Yaom-ul-Watany) के नाम से हर साल 23 सितंबर को मनाया जाता है। इस मौके पर पारंपरिक त्योहारों, गाने व लोकनृत्यों का आयोजन होता है। सड़कों व भवनों को राष्ट्रीय झंडे से सजाया गया और लोगों ने हरे रंग की टीशर्ट पहन एकजुटता का प्रदर्शन किया। 2007 में इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। 23 सितंबर 1932 को सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज ने इसका नाम किंगडम ऑफ नेज्द हेजाज से किंगडम ऑफ सऊदी अरब रखा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.