Move to Jagran APP

भारतीय बिजनेसमैन को अपनी कविता के लिए मांगनी पड़ी माफी, भावनाओं को आहत करने का आरोप

फेसबुक पर कविता लिखने और एक तस्‍वीर लगाने के कारण भारतीय बिजनेस मैन आलोचना का शिकार हुए और उन्‍हें माफी मांगनी पड़ी।

By Monika MinalEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2020 04:48 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 04:48 PM (IST)
भारतीय बिजनेसमैन को अपनी कविता के लिए मांगनी पड़ी माफी, भावनाओं को आहत करने का आरोप
भारतीय बिजनेसमैन को अपनी कविता के लिए मांगनी पड़ी माफी, भावनाओं को आहत करने का आरोप

दुबई, प्रेट्र। संयुक्‍त अरब अमीरात में भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन को अपनी एक कविता के लिए माफी मांगनी पड़ी जो उन्‍होंने फेसबुक पर पोस्‍ट किया था। इस कविता में ऐसी बातें थी जो धर्म विशेष के लोगों की भावनाओं को कथित तौर पर आहत करती हैं।

loksabha election banner

गल्‍फ न्‍यूज के अनुसार, शारजाह के एरिज ग्रुप (Aries Group) के चेयरमैन सोहन राय ने शनिवार को फेसबुक लाइव वीडियो में एक पोस्‍ट के लिए माफी मांगी जिसमें इस्‍लाम के विरोध में बातें थीं। बिजनेसमैन ने कहा उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और वे किसी संप्रदाय विशेष की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।

सोहन राय ने मलयालम (Malayalam) भाषा में यह कविता लिखी थी जिसका शीर्षक ‘विद्दी जनमन (Viddi Janman, Fool's life) दिया। उन्‍होंने इस कविता के जरिए बताया कि धर्म ने लोगों को अंधा बना दिया है और वे ईश्‍वर के नाम पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू नियमों का उल्‍लंघन कर रहे हैं।

इसके लिए उन्‍हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बाद मजबूर हो उन्‍होंने फेसबुक, इंस्‍टाग्राम और अपने ट्विटर अकाउंट से कविता को हटा लिया। हालांकि पोस्‍ट होने के बाद कुछ ही दिनों के भीतर यह कविता इंटरनेट पर वायरल हो गई। हालांकि इसमें किसी संप्रदाय विशेष का उल्‍लेख नहीं है। इसके बैकग्राउंड में एक फोटो लगी है जिसमें कुर्ता, पायजामा और टोपी पहने लोगों की भीड़ का नेतृत्‍व करता एक धर्मगुरू है। यह तस्‍वीर तब्‍लीगी जमात (Tablighi Jamaat) के सदस्‍यों की ओर इशारा करता है जिन्‍होंने न केवल भारत बल्‍कि पाकिस्‍तान, मलेशिया और ब्रुनेई में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि सोहन राय का कहना है कि कविता के साथ इस्‍तेमाल किए जाने वाले तस्‍वीर की गलती केरल के ग्राफिक डिजायनर की है।

उन्‍होंने कहा, ‘इसके पीछे लोगों को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। यह एक गलती है। जो कुछ हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे इस बात का खेद है कि मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। मैं विवाद में नहीं फंसना चाहता।’ उन्‍होंने आगे कहा कि जैसे ही मुझे इस बात का पता चला की लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है मैंने तुरंत फेसबुक लाइव वीडियो (Facebook live video) के जरिए माफी मांगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.