दुबई में 67 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 घंटे बाद पाया गया काबू; 3800 लोगों को बचाया गया
दुबई मरीना में एक 67 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 3820 निवासियों को निकाला गया। दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने छह घंटे में आग पर काबू पाया। निवासिय ...और पढ़ें

पीटीआई, दुबई। दुबई के मरीना में शुक्रवार देर रात को 67 मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग गई गई। दुबई मीडिया ऑफिस ने इस संबंध में जानकारी दी। आग लगने के बाद मरीना पिनेकल के 764 अपार्टमेंट में रह रहे 3820 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, दुबई की सिविल डिफेंस टीमों ने करीब 6 घंटे तक लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की, तब जाकर आग बुझाई जा सकी। दुबई के अधिकारी प्रभावित लोगों के अस्थायी आवास की व्यवस्था कर रहे हैं।
पहले भी बिल्डिंग में लगी थी आग
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मरीना पिनेकल में आग लगी हो। इसके पहले मई 2015 में बिल्डिंग की 47वीं मंजिल पर आग लग गई थी। आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले ही आग 48वीं मंजिल तक पहुंच गई थी। मरीना पिनेकल को ही टाइगर टॉवर के नाम से जाना जाता है।
This morning, a massive fire started in a Dubai’s residential building.
Yet, the 3,820 residents were rescued without injuries.
I promise you, I have never seen a more efficient country than the UAE.
— Ada Lluch (@ada_lluch) June 14, 2025
दुबई मीडिया ऑफिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। पहले पोस्ट में कहा गया कि इमारत से लोगों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद पोस्ट कर जानकारी दी गई कि एंबुलेंस और मेडिकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।