Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Japan: भूकंप के झटकों से दहली आईजू द्वीप की धरती, 5.8 की तीव्रता

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Fri, 05 Apr 2019 04:41 PM (IST)

    Earthquake in Japan आइजु द्वीप पर शुक्रवार को लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Earthquake in Japan: भूकंप के झटकों से दहली आईजू द्वीप की धरती, 5.8 की तीव्रता

    टोक्यो, एजेंसी। जापान के आइजु द्वीप पर शुक्रवार को लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। फिलहाल, भूकंप से कोई नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 
    japan Earthquake

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, क्‍यों आते हैं भूकंप
    गौरतलब है कि हमारी पृथ्वी बारह टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है, जिसके नीचे तरल पदार्थ लावा के रूप में है। ये प्लेटें लावे पर तैर रही होती हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक इन प्लेटों के टकराने से ही भूकंप आते हैं। टैक्‍टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं और खिसकती भी हैं। हर साल ये प्लेट्स करीब 4 से 5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। इस क्रम में कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। जिनकी वजह से भूकंप आते हैं।

    भूकंप आए तो ये करें
    - भूकंप का एहसास होते ही घबराएं नहीं। धैर्य बनाए रखें।
    - जितना हो सके घर/मकान/बिल्डिंग आदि से दूर किसी खाली जगह पर खड़े हो जाना चाहिए।
    - बच्चों और बुजुर्गों को पहले घर से बाहर निकालें, किनारे में खड़े रहें।
    - घर में रहना है भारी सामान सिर के ऊपर नहीं होना चाहिए और किसी मजबूत मेज आदि के नीचे बैठ जाएं।