Wang Yi To Visit Bangladesh, Mongolia: अमेरिका के साथ चल रहे विवाद के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी बांग्लादेश, मंगोलिया का करेंगे दौरा

चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी 6 से 8 अगस्त तक बांग्लादेश और मंगोलिया का दौरा करेंगे। चीन के विदेश मंत्री यी के निमंत्रण पर कोरिया के विदेश मंत्री जिन और नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री खडका 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चीन का दौरा करेंगे।