Move to Jagran APP

Indian Ocean Region: चीन ने हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ की बैठक, भारत को नहीं किया आमंत्रित

चीन ने इस सप्ताह हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ बैठक की। इस बैठक में चीन की तरफ से भारत को कथित तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। CIDCA ने 21 नवंबर को चीन-हिंद महासागर क्षेत्र विकास सहयोग मंच की बैठक की थी।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaPublished: Sat, 26 Nov 2022 07:19 PM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 07:19 PM (IST)
चीन ने हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ की बैठक। फाइल फोटो।

बीजिंग, पीटीआइ। चीन ने इस सप्ताह हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ बैठक की। इस बैठक में चीन की तरफ से भारत को कथित तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। चीन के विदेश मंत्रालय से जुड़े एक संगठन चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट को आपरेशन एजेंसी (CIDCA) ने 21 नवंबर को चीन-हिंद महासागर क्षेत्र विकास सहयोग मंच (China-Indian Ocean Region Forum) की बैठक की, जिसमें 19 देशों ने भाग लिया था। संगठन द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

loksabha election banner

19 देशों के प्रतिनिधि बैठक में हुए शामिल

संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि युन्नान प्रांत के कुनमिंग में ब्लू इकोनामी के परिप्रेक्ष्य में साझा विकास सिद्धांत और व्यवहार के विषय के तहत बैठक यह बैठक आयोजित की गई थी। दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में इंडोनेशिया, पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मोजाम्बिक, तंजानिया, सेशेल्स, मेडागास्कर, मारीशस, जिबूती, आस्ट्रेलिया सहित 19 देशों के प्रतिनिधि और तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

भारत को नहीं किया गया था आमंत्रित

इस मामले पर जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में भारत को कथित तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। मालूम हो कि इससे पहले भी चीन ने कोरोना वैक्सीन पर हुई बैठक में भारत को शामिल नहीं किया था। पीछले साल कोरोना वैक्सीन सहयोग पर कुछ दक्षिण एशियाई देशों के साथ चीन ने बैठक की थी। चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट को आपरेशन एजेंसी का नेतृत्व चीन के पूर्व उप विदेश मंत्री और इस संगठन के अध्यक्ष लुओ झाओहुई (Luo Zhaohui) कर रहे हैं।

चीन ने बैठक में रखा प्रस्ताव

CIDCA की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस संगठन का उद्देश्य विदेशी सहायता के लिए रणनीतिक दिशानिर्देश, योजनाएं और नीतियां तैयार करना, प्रमुख विदेशी सहायता मुद्दों पर समन्वय और सलाह देना, विदेशी सहायता से जुड़े मामलों में देश के सुधारों को आगे बढ़ाना है। CIDCA द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि 21 नवंबर को हुई बैठक में चीन ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीन और अन्य देशों के बीच एक समुद्री आपदा रोकथाम और शमन सहयोग तंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। मालूम हो कि जून 2020 में चीनी और भारतीय सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के संबंध गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली, यूपी, बिहार में प्रदूषण से 9 साल तक घट रही उम्र, यह दुनिया के औसत का चार गुना

यह भी पढ़ें- Fact Check: गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर हैं बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले, निधन का दावा अफवाह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.