वॉशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मार्क एस्पर को नया रक्षा मंत्री बनाने के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया है। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी। मार्क एस्पर फिलहाल अमेरिकी सेना के सचिव हैं। बता दें, अमेरिका के कार्यकारी रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनहन ने पारिवारिक कारणों की वजह से इसी हफ्ते अपना नाम रक्षा मंत्री पद से वापस ले लिया था।
AFP news agency quoting White House: US President Donald Trump nominates Mark Esper as Secretary of Defense.
— ANI (@ANI) June 22, 2019
मार्क एस्पर रविवार को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे। पेंटागन के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड नॉरक्विस्ट उनके सहयोगी होंगे। इससे पहले अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनहन ने इसी हफ्ते पारिवारिक वजहों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मंगलवार को आए एक बयान में पैट्रिक शैनहन ने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर पुष्टि करते हुए कहा था, ' मैं कुछ बेहद निजी पारिवारिक दिक्कतों से पिछले कुछ समय से गुजर रहा हूं, इस वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।'
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Posted By: Shashank Pandey
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप