Move to Jagran APP

US on Indian Foreign Policy: भारत की विदेश नीति पर बोला अमेरिका, रूस की तरफ झुकाव खत्म होने में लगेगा लंबा समय

अमेरिका ने कहा कि किसी राष्ट्र के लिए विदेश नीति में बदलाव करना बटन दबाकर बत्ती जलाने जैसा नहीं होता है। भारत व रूस के संबंध दशकों पुराने हैं इसलिए उसे अपनी विदेश नीति में रूस की तरफ झुकाव खत्म करने में लंबा समय लगेगा

By Mahen KhannaEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 04:11 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 04:11 PM (IST)
US on Indian Foreign Policy: भारत की विदेश नीति पर बोला अमेरिका, रूस की तरफ झुकाव खत्म होने में लगेगा लंबा समय
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस।

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका ने कहा है कि भारत व रूस के संबंध दशकों पुराने हैं। इसलिए, भारत को अपनी विदेश नीति में रूस की तरफ झुकाव खत्म करने में लंबा समय लगेगा। भारत द्वारा रूस से तेल व रक्षा उपकरणों के आयात किए जाने संबंधी सवाल पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, 'किसी अन्य राष्ट्र की विदेश नीति पर बोलना मेरा काम नहीं है, लेकिन भारत से सुनी गई बातों को मैं साझा कर सकता हूं।

loksabha election banner

संबंध तोड़ने बटन दबाकर बत्ती जलाने जैसा नहीं

नेड प्राइस ने कहा कि हमने विभिन्न देशों को यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने वोट समेत कई मुद्दों पर स्पष्ट रूप से बात करते देखा है। हम इस बात को समझते हैं। यह बटन दबाकर बत्ती जलाने जैसा नहीं होता।' उन्होंने कहा, 'यह समस्या विशेष रूप से उन देशों के साथ है, जिनके रूस से ऐतिहासिक संबंध हैं। भारत व रूस के संबंध दशकों पुराने हैं। उसे अपनी विदेश नीति में रूस की तरफ झुकाव खत्म करने में लंबा समय लगेगा।'

रूस के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करना गलत नहीं

उन्होंने कहा कि अमेरिका, भारत के साथ द्विपक्षीय, क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलाग (क्वाड) व अन्य मंचों के जरिये काफी करीब से काम कर रहा है। रूस, भारत व चीन समेत कई देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास से जुड़े सवाल पर प्राइस ने कहा, 'देश अपने सार्वभौम निर्णय स्वयं करते हैं। किसी सैन्य अभ्यास में भाग लेने के संबंध में फैसला करना उनका अधिकार है। हालांकि, मैं बताना चाहूंगा कि इसमें भाग ले रहे अधिकतर देश अमेरिका के साथ भी नियमित रूप से सैन्य अभ्यास करते हैं।'

रूस-चीन को लेकर असली चिंता

प्राइस ने कहा, 'अमेरिका को सैन्य अभ्यास से जुड़ी कोई असमान्य बात दिखाई नहीं देती। अब बड़ा मुद्दा यह है कि चीन व रूस के बीच सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में संबंध मजबूत हो रहे हैं। हमने रूस व ईरान के बीच संबंध बढ़ते देखे हैं और सार्वजनिक रूप से इस पर बात भी रखी है।' उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को लेकर चीन व रूस जैसे देशों के दृष्टिकोण के मद्देनजर चिंता की बात है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.