Move to Jagran APP

India and US 2+2 talks: बैठक पर टिकी दुनिया की नजर, आतंकवाद व कई साझा मुद्दों पर वार्ता

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता ने कहा कि नई दिल्‍ली और वाशिंगटन के बीच कई साझा मुद्दे हैं जिन पर आज अहम वार्ता होगी।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 09:01 AM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 10:28 AM (IST)
India and US 2+2 talks: बैठक पर टिकी दुनिया की नजर, आतंकवाद व कई साझा मुद्दों पर वार्ता
India and US 2+2 talks: बैठक पर टिकी दुनिया की नजर, आतंकवाद व कई साझा मुद्दों पर वार्ता

वाशिंगटन, एजेंसी। भारत और अमेरिका के बीच 2 + 2 मंत्री स्तरीय पर दुनिया की नजर टिकी है। गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि नई दिल्‍ली और वाशिंगटन के बीच कई साझा मुद्दे हैं, जिन पर आज अहम वार्ता होगी। मॉर्गन ने कहा आतंकवाद, व्‍यापार एवं सुरक्षा से संबंधित कई मसलों पर दोनों देशों के बीच नई रण्‍नीति पर चर्चा होगी। प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत दुनियाभर के कई क्षेत्रों में हमारे लिए विश्वसनीय और महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति ट्रंप की इंडो-पैसिफिक रणनीति में दोनों देशों के संबंध बहुत अहम है।

loksabha election banner

इसके पूर्व अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने यह बात दोहराई थी कि भारत के साथ उनके कई हित समान है। उन्‍होंने कहा कि भारत के साथ कई साझा कार्यक्रम में दोनों देशों एक समान है। बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह और विदेश मंत्री जयशंकर ने व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ट ट्रंप से एक औपचारिक मुलाकात की। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच 2 + 2 मंत्री स्तरीय बातचीत आज शुरू हो रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, अमेरिकी धरती पर होने वाली इस वार्ता में द्विपक्षीय सुरक्षा को मजबूती देने वाले कुछ अहम समझौते हो सकते हैं।

भारत का प्रतिनिधित्‍व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर रहे हैं। राजनाथ सिंह और एस जयशंकर अमेरिका हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उनकी अगवानी की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक स्थित नौसैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोईंग लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन भी देखा। दोनों पक्षों ने मजबूत रक्षा संबंध भी जाहिर किए।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्‍होंने अमेरिका के नॉरफॉक में नौसैन्य हवाई अड्डा ओशियाना का दौरा किया और अत्याधुनिक वाणज्यिक विमान प्रदर्शनी के साथ ही फाइटर प्लेन 18ई का प्रदर्शन देखा। नौसैन्य अड्डे पर मुझे निमिट्ज सीरीज के यूएसएस ड्वाइट डी. आईजनहॉवर विमान वाहक में सवार होने का मौका भी मिला। वायुसेना एयरबेस पर भारतीय रक्षा मंत्री के दौरे को बेहद खास माना जा रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, इससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि भारत इंडियन एयरफोर्स और नेवी के लिए लड़ाकू विमान के विकल्पों पर भी गौर कर रहा है।

हाल ही में अमेरिका की प्रतिष्ठित फाइटर प्लेन निर्माता कंपनी ने कहा था कि एफ/ए-18 भारत के संकल्पों को और मजबूती देने का काम करेगा। राजनाथ सिंह ने नेवी स्टेशन नॉरफॉक का भी दौरा किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने निमित्ज श्रेणी के विमानवाहक पोत (Nimitz-class aircraft carrier) यूएसएस ड्वाइट डी ईसेनहॉवर (सीवीएन 69) USS Dwight D. Eisenhower (CVN 69) का भी दौरा किया जो नौसेना स्टेशन नॉरफॉक पर मौजूद है। 

बता दें कि यह दूसरी 2+2 वार्ता है, पहली बैठक नई दिल्ली में पिछले साल सितंबर में हुई थी। इस वार्ता से पहले इस साल मोदी और ट्रंप की चार मुलाकातें हुई हैं। भारतीय राजदूत हषर्वर्धन श्रृंगला के मुताबिक, 2+2 वार्ता भारत और अमेरिका के बीच सर्वोच्च स्तर की संस्थागत प्रणाली है जो विदेश नीति, रक्षा एवं सामरिक मसलों पर दोनों देशों को और नजदीक लाती है। अमेरिका में पहली बार ऐसी बैठक हो रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.