उत्तर कोरिया के मिसाल परीक्षण पर भड़के अमेरिका और यूरोपीय देश, संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत बताई
अमेरिका व कई यूरोपीय देशों ने बुधवार को उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों की निंदा की। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की प्रगति यह रेखांकित करती है कि उसके परमाणु व मिसाइल कार्यक्रम तथा आर्थिक गतिविधियों पर संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण प्रतिबंधों को तत्काल लागू करने की जरूरत है।