Move to Jagran APP

COVID-19: न्‍यूजर्सी में संक्रमित भारतीय मूल के डॉक्‍टर पिता-पुत्री की मौत, गवर्नर ने जताया दुख

1964 में दिल्‍ली के मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर अमेरिका के न्‍यूजर्सी में डॉक्‍टर सत्‍येंद्र खन्‍ना व उनकी बेटी प्रिया खन्‍ना की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 05:40 PM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 05:40 PM (IST)
COVID-19: न्‍यूजर्सी में संक्रमित भारतीय मूल के डॉक्‍टर पिता-पुत्री की मौत, गवर्नर ने जताया दुख

न्‍यूयार्क, आइएएनएस। भारतीय मूल के पिता और बेटी नॉवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की भेंट चढ़ गए। संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान डॉक्‍टर पिता और उनकी पुत्री इस घातक बीमारी के संपर्क में आ गए और गुरुवार को दोनों की मौत हो गई। न्‍यू जर्सी (New Jersey) के गवर्नर फिल मर्फी (Governor Phil Murphy) ने इनके नि:स्‍वार्थ सेवा और त्‍याग की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

loksabha election banner

गर्वनर ने गुरुवार को कहा कि सत्‍येंद्र देव खन्‍ना (Satyender Dev Khanna) और उनकी बेटी प्रिया खन्‍ना (Priya Khanna) ने दूसरों की मदद के खातिर अपनी जिंदगी की परवाह नहीं की और कोविड-19 के कारण इन दोनों की मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि ये दोनों पांच डॉक्‍टरों की एक टीम के सदस्‍य थे जिसमें से तीन अभी जीवित हैं। 78 वर्षीय सत्येंद्र देव खन्ना एक सर्जन थे साथ ही कई अस्पतालों में सर्जरी प्रमुख भी थे। इनकी बेटी 43 वर्षीय प्रिया खन्ना आंतरिक चिकित्सा और नेफ्रोलॉजिस्‍ट थीं।

गवर्नर ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया, ‘डॉक्टर सत्येंद्र देव खन्ना और डॉ प्रिया खन्ना पिता-पुत्री थे। दोनों ने ही अपना जीवन दूसरों की मदद करते हुए बिताया। यह एक ऐसा परिवार था जो स्वास्थ्य और उपचार क्षेत्र के प्रति समर्पित था। हमारे शब्द हमारी संवेदनाओं को जाहिर नहीं कर सकते हैं। दोनों की मौत क्लारा मास मेडिकल सेंटर (Clara Maass Medical Center) में हुई है।’ बता दें कि क्‍लारा मास मेडिकल सेंटर में उन्‍होंने 35 साल से अधिक समय तक काम किया।

गवर्नर के अनुसार, 1964 में नई दिल्‍ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाले सत्‍येंद्र खन्‍ना काफी अच्‍छे और केयरिंग फिजीशियन थे। कैसर हेल्‍थ न्‍यूज के अनुसार प्रिया खन्‍ना की बहन ने ट्विटर पर अपील की, ‘मेरी खूबसूरत छोटी बहन को प्‍लाजमा डोनर की जरूरत थी और वह मिल भी गया लेकिन उसकी मौत 13 अप्रैल को हो गई और पिता की 21 अप्रैल को।’

गवर्नर ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्‍होंने सत्‍येंद्र खन्‍ना के निधन पर दुख जताते हुए सांत्‍वना देने के लिए पत्‍नी कोमलिश खन्‍ना (Komlish Khanna) से बात की। गवर्नर ने बताया कि सत्‍येंद्र खन्‍ना की दो और बेटियां सुगंधा खन्‍ना और अनिशा खन्‍ना भी डॉक्‍टर हैं। सुगंधा इमरजेंसी डॉक्‍टर हैं वहीं अनिशा बाल चिकित्‍सक (paediatrician) हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.