अमेरिका में 'RESTRICT ACT' के जरिए TikTok पर लग सकता है बैन, एक्सपर्ट्स ने कानून को बताया मददगार

टिकटॅाक एप को बैन करने के लिए द्विदलीय व्यापक विधेयक जैसे रेस्ट्रिक्ट एक्ट (RESTRICT ACT) को लागू करना होगा। बता दें कि इस महीने अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटरों ने एक प्रमुख द्विदलीय व्यापक विधेयक संसद में पेश किया है।