Move to Jagran APP

अमेरिका में कोरोना का कहर, मरने वालों की संख्या 40,000 से ऊपर पहुंची, चिंतित हुआ ट्रंप प्रशासन

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार रविवार दोपहर तक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40000 से ऊपर पहुंच गई।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2020 07:31 AM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 07:31 AM (IST)
अमेरिका में कोरोना का कहर, मरने वालों की संख्या 40,000 से ऊपर पहुंची, चिंतित हुआ ट्रंप प्रशासन

न्‍यूयॉर्क, एजेंसी। तमाम कोशिशों के बावजूद अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (JHU) में सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार रविवार दोपहर तक अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 40,000 से ऊपर पहुंच गई। इस बीच एक अच्‍छी खबर है कि न्‍यूयॉर्क में मरीजों की संख्‍या में गिरावट दर्ज की गई है। गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने भी कहा कि ऐसा लगता है कि संक्रमण शीर्ष पर पहुंचकर अब घटना शुरू हुआ है। अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आ रही है।

loksabha election banner

चार दिनों में अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 10 हजार के पार पहुंची

पिछले चार दिनों में अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्‍या 10 हजार के पार पहुंच गई है। अमेरिका का न्‍यूयॉर्क अभी भी सबसे बड़ा हॉटस्‍पॉट बना हुआ है। गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने एक प्रेस वार्ता में कहा न्‍यूयॉर्क में रविवार तक कुल 13,869 मौतें दर्ज की गई। JHU के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका में COVID-19 के 740,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो दुनिया के किसी भी देश द्वारा सबसे अधिक है। कोरोना से संक्रमित अन्‍य राज्‍यों में न्यू जर्सी ने 4,364 मृत्यु की सूचना दी, मिशिगन ने 2,308 मौतें और मैसाचुसेट्स ने 1,560 मौतें दर्ज की है। 

अमेरिका में  4.18 मिलियन लोगों का कोरोना परीक्षण 

उधर, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका कोरोनो वायरस बीमारी (COVID-19) के खिलाफ अपने युद्ध में लगातार प्रगति कर रहा है। देश ने 4.18 मिलियन लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। उन्‍होंने कहा कि इतनी तादाद में परीक्षण दुनिया में कहीं भी एक रिकॉर्ड है। ट्रंप ने कहा कि जांच के मामले वह कई देशों से अग्रणी है। व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि हमने फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, भारत, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन और कनाडा इन सभी देशों की तुलना में अधिक परीक्षण किए हैं।

ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को किया आश्वस्त

ट्रंप ने महामारी से उत्‍पन्‍न चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए  जा रहे कदमों को सूचीबद्ध किया। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को आश्वस्त किया कि देश बहुत जल्‍द सुरक्षित होने वाला है। उन्‍होंने कहा कि हमें खुद सुरक्षित रहना होगा। हम कुछ भी बंद नहीं करना चाहते हैं। हम बंद नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन हम इसे खूबसूरती से, व्यवस्थित रूप से करने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि प्रशासन अधिकांश राज्यपालों के साथ बहुत अच्छा काम कर रहा है। इस मौके पर उन्‍होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनमें से कुछ लोग ऐसे है कि आप चाहे जो भी कर लें वह कभी संतुष्ट नहीं होंगे। उन्‍हें आप संतुष्‍ट नहीं कर सकते। ऐसे लोग शिकायत करने का कारण ढूंढते हैं। वह बुद्धिमान लोग हैं। 

न्यूयॉर्क में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 से कमी

न्यूयॉर्क में करीब दो हफ्तों में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 से कम रही है। यहां कोरोना का प्रसार चरम अवस्था को पार कर चुका है। अब इसका ग्राफ घटना शुरू हो चुका है। यह एक अच्छी खबर है। हालांकि, पूरे न्यूयॉर्क प्रांत की बात करें तो अभी भी हम अच्छी स्थिति में नहीं हैं। 17 अप्रैल को न्यूयॉर्क में 540 लोगों की मौत हुई। गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने भी कहा कि ऐसा लगता है कि संक्रमण शीर्ष पर पहुंचकर अब घटना शुरू हुआ है। अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आ रही है। क्योमो ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है। अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या 18,000 से घटकर 16,000 रह गई है। लोगों को इमरजेंसी में रखने की जरूरत नहीं रह गई है और मरीजों को आइसीयू में भर्ती कराना और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना भी कम हुआ है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के आंकड़ो पर उठाए सवाल

वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना के चलते चीन में जान गंवाने वालों की आधिकारिक संख्या को लेकर संदेह जताया है। उन्होंने इसे अवास्तविक करार देते हुए दावा किया कि चीन में मरने वालों की संख्या अमेरिका से कहीं अधिक है। ट्रंप की यह टिप्पणी चीन द्वारा महामारी के केंद्र वुहान में मृतकों की संख्या में 1290 की वृद्धि किए जाने के बाद सामने आई है। मृतकों के आंकड़े में संशोधन के बाद चीन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4,600 से ज्यादा हो गई है। जबकि अमेरिका में 35 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं।

देश मौतें संक्रमित

अमेरिका 40,131-756,856

इटली 23,660-178,972

स्पेन 20,453-195,944

फ्रांस 19,718-152,578

ब्रिटेन 16,060-120,067

बेल्जियम 5,683-38,496

जर्मनी 4,548-144,406

चीन 4632-82,735

ईरान 5,118-82,211


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.