Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेन को गुपचुप दीं बैलेस्टिक मिसाइलें, यूक्रेनी सेना ने रूस की स्टील फैक्ट्री पर किया हमला

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    माना जा रहा है कि युद्ध में इन मिसाइलों के इस्तेमाल से यूक्रेन को ताकत मिलेगी और वह एक बार फिर से रूस के साथ मुकाबले की स्थिति में आ जाएगा। वैसे यूक्रेन इस तरह के लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की लंबे समय से मांग कर रहा था। अमेरिका ने इससे पहले अधिकतम 160 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें ही यूक्रेन को दी थीं।

    Hero Image
    यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले इलाकों में पहली बार लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है।

    एपी, वॉशिंगटन। यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले इलाकों में पहली बार लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है। मंगलवार-बुधवार की रात ये हमले क्रीमिया में स्थित रूसी सेना की हवाई पट्टी और कुछ अन्य इलाकों पर किए गए। यह जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने दी है। ये मिसाइल अमेरिका ने गुप्त रूप से यूक्रेन भेजी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त यूक्रेन ने रूस के लिपेस्क क्षेत्र में स्थित एक बड़ी स्टील फैक्ट्री पर ड्रोन हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से ही अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार देने से परहेज किया है। इन मिसाइलों से रूस के आबादी वाले इलाकों में नुकसान होने और नाटो गठबंधन से सीधे टकराव का खतरा पैदा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Israel Gaza War: रफाह की ओर बढ़ी इजरायली सेना, खूनखराबे की आशंका; इसी दौरान हो सकता है हमास से टकराव

    यूक्रेन को मिली नई मिसाइल 300 किलोमीटर तक मार करने वाली है। पता चला है कि अमेरिका ने अक्टूबर 2023 से यूक्रेन को इन मिसाइलों को देना शुरू किया था। अब जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 95 अरब डॉलर की सहायता स्वीकृत कर दी है तो उसके अंतर्गत भी ये मिसाइलें यूक्रेन को दी जाएंगी।

    माना जा रहा है कि युद्ध में इन मिसाइलों के इस्तेमाल से यूक्रेन को ताकत मिलेगी और वह एक बार फिर से रूस के साथ मुकाबले की स्थिति में आ जाएगा। वैसे यूक्रेन इस तरह के लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की लंबे समय से मांग कर रहा था। अमेरिका ने इससे पहले अधिकतम 160 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें ही यूक्रेन को दी थीं।

    यह भी पढ़ें: हिजबुल्ला का इजरायल पर आक्रामक हमला, एक साथ दागे 35 रॉकेट; हवाई हमले के बजने लगे सायरन