Move to Jagran APP

Reactions on July 4th Parade Shooting: फ्रीडम डे के अवसर पर अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

July 4th US Independence Day Parade Shooting अमेरिका में फ्रीडम डे परेड के दौरान गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं। यह घटना इलिनायस प्रांत के शिकागो शहर के उपनगर हाइलैंड पार्क में हुई है।

By Piyush KumarEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 01:06 AM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 02:10 AM (IST)
Reactions on July 4th Parade Shooting: फ्रीडम डे के अवसर पर अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
लोगों ने अमेरिका में फ्रीडम डे परेड के दौरान हुई गोलीबारी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। (फोटो सोर्स: एपी)

शिकागो, जेएनएन। अमेरिका में फ्रीडम डे परेड के दौरान गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं। यह घटना इलिनायस प्रांत के शिकागो शहर के उपनगर हाइलैंड पार्क में हुई है। फायरिंग के बाद लोगों को जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते देखा गया। अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में छह लोगों के मारे जाने और 24 लोगों के घायल होने की पुष्टि की। इस घटना पर हर तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं। 

loksabha election banner

इलिनोइस के 10 वें कांग्रेस जिले के प्रतिनिधि ब्रैडली स्काट श्नाइडर ने ट्वीट किया और इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हाईलैंड पार्क में आज एक शूटर ने गोली मार दी। जब शूटिंग शुरू हुई तो मैं और मेरी प्रचार टीम परेड की शुरुआत में जमा हो रही थी। मैं और मेरी टीम सुरक्षित हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और मेयर के संपर्क में हैं। उन्होंने आगे लिखा, जानमाल के नुकसान और अन्य के घायल होने की खबर। परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना; घायलों और मेरे समुदाय के लिए मेरी प्रार्थना; और हमारे बच्चों, हमारे कस्बों, हमारे राष्ट्र को सुरक्षित बनाने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, करने की मेरी प्रतिबद्धता। अब बहुत हो गया है!

अमेरिकी नेता और गन क्लचर के खिलाफ मुखरता से अपनी आवाज उठाने वाली नबीला सयैद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाथोर्न वुड्स में एक परेड में हमारी टीम मौजूद थी जब हमने हाईलैंड पार्क में शूटिंग के बारे में सुना। इस सामूहिक गोलीबारी के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। यह विनाशकारी है। अब बहुत हो गया है।

इस घटना पर इलोनोयस प्रांत के गवर्नर जे बी प्रिटजेकर ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, 'मैं और मेरा स्टाफ हाईलैंड पार्क की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। राज्य पुलिस मौके पर है और हमने राज्य के सभी संसाधन समुदाय को उपलब्ध करा दिए हैं। हम प्रभावित लोगों की मदद के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।

न्यू यार्क पोस्ट के पत्रकार जेरेमी लेटोन ने लिखा ट्वीट के जरिए लिखा कि हाईलैंड पार्क शिकागो से 30 मील उत्तर में है। यह सबसे समृद्ध उपनगरों में से एक है और इसकी अपराध दर मौजूद नहीं है यह शिकागो की समस्या नहीं है, यह अमेरिका की समस्या है। चौथा मुबारक!

बता दें कि पुलिस को परेड मार्ग से एक राइफल भी मिली है, माना जा रहा है कि उसी से फायरिंग की गई है। संदिग्ध हमलावर 18 से 20 साल का युवा बताया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.