Move to Jagran APP

दुनियाभर में करीब तीन लाख लोगों की मौत, रूस में 10,899 नए मामले, जाने बाकी मुल्‍कों का हाल

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या लाख 91 हजार से ज्यादा हो गई है। जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 02:10 AM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 02:10 AM (IST)
दुनियाभर में करीब तीन लाख लोगों की मौत, रूस में 10,899 नए मामले, जाने बाकी मुल्‍कों का हाल
दुनियाभर में करीब तीन लाख लोगों की मौत, रूस में 10,899 नए मामले, जाने बाकी मुल्‍कों का हाल

न्यूयॉर्क, एजेंसियां। कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 2,88,180 हो गई है जबकि, 43 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। कनाडा में अब तक इस महामारी से पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं अमेरिका में कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क सिटी में जून तक लॉकडाउन से छूट मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि प्रांत के तीन क्षेत्रों को 15 मई से फिर से खोलने की तैयारी है। अमेरिका का न्यूयॉर्क प्रांत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है। बीमारी से अब तक यहां 26 हजार से अधिक लोगों की जहां मौत हो चुकी है वहीं साढ़े तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। न्यूयॉर्क शहर में 15 हजार लोगों की मौत हुई है।

loksabha election banner

इटली में नए मामले बढ़े

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तो लगभग कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई है, लेकिन मंगलवार को नए मामलों में वृद्धि हुई। मंगलवार को 172 लोगों की मौत हुई और मरने वालों की संख्या 30,911 पर पहुंच गई। इस दौरान 1,402 नए मामले सामने आए, जो सोमवार के 744 से लगभग दोगुना हैं। अब तक 2,21,216 लोग संक्रमित हुए हैं।

रूस के अस्पताल में लगी आग, पांच कोरोना मरीजों की मौत

रूस के एक अस्पताल के आइसीयू में आग लगने से पांच कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेंट पीटर्सबर्ग के अस्पताल में हुई इस घटना की पुष्टि तो की है, लेकिन यह नहीं बताया है कि घटना में कितने लोगों की मौत हुई है। आग की चपेट में आए 150 मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाला गया है। सूत्रों के मुताबिक वेंटीलेटर पर पड़े अत्यधिक दबाव के चलते आग लगी। रूस में पिछले चौबीस घंटों में 10,899 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह वहां संक्रमित मरीजों की संख्या 232,243 हो गई है। 107 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 2,116 हो गई है।

फिर बढ़ी स्पेन में मृतकों की संख्या

15 मई से 24 मई तक स्पेन में आने वाले लोगों को दो सप्ताह तक क्वारंटाइन में रहना होगा। क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को केवल खाने-पीने के सामान और हॉस्पिटल जाने की अनुमति होगी। यह नियम स्थायी नागरिकों समेत सभी तरह के यात्रियों पर लागू होगा। उधर, स्पेन में मृतकों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है। पिछले चौबीस घंटों में वहां 176 लोगों की जान गई है। जबकि एक दिन पहले यह संख्या 123 थी।

नाइटक्लब गए लोगों को खंगाला जा रहा मोबाइल फोन डाटा

नाइटक्लब गए 100 लोगों में संक्रमण मिलने के बाद दक्षिण कोरिया प्रशासन क्लब गए लोगों को ट्रैक करने के लिए मोबाइल फोन डाटा, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है। ऐसे सभी लोगों की पहचान करके उनका टेस्ट कराया जाएगा। दक्षिण कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने मंगलवार को बताया कि अब तक 102 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

सिंगापुर ने भी दी प्रतिबंधों से छूट

सिंगापुर ने खाद्य निर्माण इकाईयों, सेलून और विशिष्ट खाद्य खुदरा दुकानों पर प्रतिबंध हटा लिए हैं। यानी कि मंगलवार से इन्हें काम करने की छूट दे दी गई है। हालांकि इस दौरान उन्हें शारीरिक दूरी जैसे कुछ नियमों का पालन करना होगा। उधर, सिंगापुर में संक्रमण के 884 नए मामलों का पता चला है। इस तरह वहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24,671 हो गई है।

अन्य देशों की मदद में भारत ने निभाई अग्रणी भूमिका

भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ना केवल वैश्विक नेतृत्व का परिचय दिया है बल्कि अन्य देशों को मदद में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। न्यूयॉर्क में महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा कि भारत का स्पष्ट मानना है कि उसे कोरोना को रोकना है और इसे फैलने नहीं देना है। सरकार वायरस को रोकने के लिए सभी प्रयास कर रही है।

पाक में अपराधों में 200 फीसद की वृद्धि

मार्च में पाकिस्तान में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में 200 फीसद की वृद्धि हुई है। मानवाधिकार आयोग की इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि कोरोना महामारी के दौरान देश के सबसे गरीब तबके की हालत और खराब हो सकती है।

देश मौतें संक्रमित

अमेरिका 82,699 13,95,684

ब्रिटेन 32,692 2,26,463

इटली 30,911 2,21,216

स्पेन 26,920 2,69,520

फ्रांस 26,991 1,78,225

ब्राजील 12,033 1,72,790

बेल्जियम 8,761 53,779

जर्मनी 7,713 1,72,987

ईरान 6,733 110,767

कनाडा 5,167 71,099

चीन 4,633 82,919

रूस 2116 232,243 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.