Move to Jagran APP

Howdy Modi: सुपर शो से पहले मोदीमय हुआ ह्यूस्टन, 'हाउडी मोदी' में आज मोदी के साथ होंगे ट्रंप

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए मंच पूरी तरह तैयार है। ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 11:27 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 07:08 AM (IST)
Howdy Modi: सुपर शो से पहले मोदीमय हुआ ह्यूस्टन, 'हाउडी मोदी' में आज मोदी के साथ होंगे ट्रंप
Howdy Modi: सुपर शो से पहले मोदीमय हुआ ह्यूस्टन, 'हाउडी मोदी' में आज मोदी के साथ होंगे ट्रंप

ह्यूस्टन, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच गए हैं। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री का हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। अमेरिकी व्यापार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक क्रिस्टोफर ओलसन ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रींगला और भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर भी मौजूद रहे। 'हाउडी मोदी' सुपर शो से पहले ही पूरा ह्यूस्टन शहर एक तरह से मोदीमय हो गया है।

loksabha election banner

एनआरजी स्टेडियम में आयोजित इस मेगा शो को पीएम मोदी रविवार को संबोधित करेंगे। उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मंच साझा करेंगे। शायद यह पहला मौका होगा, जब किसी विदेशी मेहमान के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका का कोई राष्ट्रपति भाग ले रहा है।

'हाउडी मोदी' में 50 हजार से ज्यादा भारतवंशी भाग लेंगे

तीन घंटे तक चलने वाले 'हाउडी मोदी' में अमेरिका में रहने वाले 50 हजार से ज्यादा भारतवंशियों के भाग लेने की उम्मीद है। अमेरिका में किसी विदेशी नेता के सम्मान में आयोजित यह सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जा रहा है।'हाउडी मोदी' के आयोजक टेक्सास इंडिया फोरम (टीआइएफ) के प्रवक्ताओं प्रीति दावरा, गीतेश देसाई और ऋषि भुतादा ने पत्रकारों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

भारत और अमेरिका की एकता और संस्कृति का भव्य उत्सव

उन्होंने बताया, 'यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका की एकता और संस्कृति का ऐसा भव्य उत्सव है, जहां उपस्थित लोग दोनों देशों के प्रगाढ़ होते संबंधों पर पीएम मोदी की बातों को सुनेंगे।' दावरा ने कहा, 'ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता एक मंच पर दिखने जा रहे हैं, जहां वे अपनी मजबूत हो रही दोस्ती का इजहार करेंगे।' इसके पहले अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वी श्रृंगला ने एनआरजी स्टेडियम का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।

निकाली गई कार रैली

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में शुक्रवार को एक कार रैली निकाली गई। इसमें 200 से ज्यादा कारें शामिल हुई थीं। कार सवारों ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत दोस्ती को दर्शाने के लिए दोनों देशों के झंडे लहराए। प्रधानमंत्री के स्वागत में टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में कई जगहों पर होर्डिग लगाए गए हैं। इस पर लिखा है, 'टेक्सास में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत है।'

लगे 'नमो अगेन' के नारे

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में आयोजक और वालंटियर 'नमो अगेन' वाली टी-शर्ट पहने नजर आए। उन्होंने 'नमो अगेन' के नारे लगाए और कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हैं।' एनआरजी स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप देने में 1500 से ज्यादा वालंटियर लगे हुए हैं।

इस समय शुरू होगा कार्यक्रम

भारतीय समयानुसार एनआरजी स्टेडियम में रविवार को शाम साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे के दौरान लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। ये कार्यक्रम रात साढ़े आठ बजे तक चलेंगे। कार्यक्रम का समापन रात साढ़े दस बजे होगा। इसका सजीव प्रसारण ¨हदी, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में किया जाएगा।

400 कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

'हाउडी मोदी' में भारत की सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलेगी। करीब 400 कलाकार सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत करेंगे। इन कार्यक्रमों की कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में गुजरात का पारंपरिक नृत्य डांडिया भी देखने को मिलेगा।

यह स्टेडियम बनेगा गवाह

'हाउडी मोदी' ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में होने वाला है। इसकी गिनती अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियमों में होती है। इसमें 70 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम मंे संगीत के अलावा रेसलिंग, बास्केटबॉल, मोटर स्पो‌र्ट्स, हाकी, फुटबाल और अन्य खेलों का आयोजन होता है।

क्यों अहम है यह मेगा शो

एक मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के होने से वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ेगी। इससे पाकिस्तान को भी सख्त संदेश जाएगा कि कश्मीर मसले पर उसकी दाल नहीं गलने वाली है। अमेरिका ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि कश्मीर का मसला द्विपक्षीय है।

इस कारण चुना गया ह्यूस्टन

-टेक्सास के ह्यूस्टन में एक लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग रहते हैं

-टेक्सास और भारत के बीच करीब 50 हजार करोड़ का कारोबार होता है

-यह भारत और अमेरिका के कुल कारोबार का दस फीसद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.