Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पद्म भूषण से सम्मानित, भारत को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 04:08 PM (IST)

    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार और भारत के लोगों का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि Google और भारत आगे भी मिलकर काम करेंगे।

    Hero Image
    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पद्म भूषण से सम्मानित (फोटो-ट्विटर)

    वाशिंगटन, आनलाइन डेस्क। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सैन फ्रांसिस्कों में उन्हें यह सम्मान दिया। इस मौके पर सुंदर पिचाई ने एक लंबा आर्टिकल लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की और मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत की जनता का हृदय से आभारी हूं'

    गूगल के सीईओ लिखते हैं, 'मैं पद्म भूषण प्राप्त करने के लिए मेरी मेजबानी करने के लिए राजदूत संधू और महावाणिज्यदूत प्रसाद को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस अपार सम्मान के लिए मैं भारत सरकार और भारत की जनता का हृदय से आभारी हूं। मुझे आकार देने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है। भारत मेरा एक हिस्सा है। मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं। (इस खूबसूरत पुरस्कार के अलावा, जिसे मैं कहीं सुरक्षित रखूंगा।)'

    'माता-पिता ने किया त्याग'

    सुंदर पिचाई ने कहा,  'मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार के साथ पला-बढ़ा, जिसने सीख और ज्ञान को संजोया। मेरे माता-पिता ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत त्याग किया कि मुझे अपनी रुचियों का पता लगाने के अवसर मिले। हमारे दरवाजे पर आई हर नई तकनीक ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और उस अनुभव ने मुझे Google के रास्ते पर और दुनिया भर में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली तकनीक बनाने में मदद करने का मौका दिया।'

    यह भी पढ़ें: Sundar Pichai: गूगल CEO सुंदर पिचाई पद्म भूषण से सम्मानित, बोले- मैं भारत को अपने साथ लेकर चलता हूं

    भारत लौटना रहा आश्चर्यजनक

    गूगल के सीईओ ने कहा, 'तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई बार भारत लौटना बहुत आश्चर्यजनक रहा है। डिजिटल पेमेंट से लेकर वॉइस टेक्नोलॉजी तक भारत में किए गए इनोवेशन तेजी से दुनिया भर के लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। व्यवसाय डिजिटल परिवर्तन के अवसरों को जब्त कर रहे हैं, और ग्रामीण गांवों सहित, पहले से कहीं अधिक लोगों तक इंटरनेट की पहुंच है।'

    'गूगल ने भारत में निवेश करना जारी रखे हुए है'

    सुंदर पिचाई ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की डिजिटल इंडिया दृष्टि निश्चित रूप से उस प्रगति के लिए एक गतिवर्धक रही है और मुझे गर्व है कि Google दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ भागीदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखे हुए है।'

    'भारत में 10 बिलियन डालर का करेंगे निवेश'

    गूगल सीईओ ने कहा कि हमने हाल ही में घोषणा की है कि हम भारत के डिजिटल भविष्य में $10 बिलियन का निवेश करेंगे, अधिक किफायती इंटरनेट एक्सेस को सक्षम करने के लिए काम करेंगे, भारत की अनूठी जरूरतों के लिए उत्पादों का निर्माण करेंगे, उनके डिजिटल परिवर्तन में सभी आकारों के व्यवसायों की मदद करेंगे और बड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए एआई का उपयोग करेंगे।

    डिजिटल स्किलिंग में भी कर रहे निवेश'

    पिचाई ने कहा कि हम डिजिटल स्किलिंग में भी गहरा निवेश कर रहे हैं। सरकार और स्थानीय संगठनों के साथ साझेदारी में 55,000 से अधिक शिक्षकों और हमारे वीमेन विल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के माध्यम से 1 मिलियन से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। हमने NASSCOM Foundation और Tata स्ट्राइव के सहयोग से 100,000 से अधिक Google कैरियर प्रमाणपत्र प्रायोजन भी प्रायोजित किए हैं।

    'ज्ञान और अवसर तक पहुंचने में मदद कर रहे हमारे उत्पाद'

    गूगल सीईओ ने कहा, 'हमारे उत्पाद लोगों को ज्ञान और अवसर तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं - Google कक्षा का उपयोग करने वाले कई छात्रों और शिक्षकों से लेकर ग्राहकों से जुड़ने के लिए खोज और मानचित्र का उपयोग करने वाले लाखों छोटे व्यवसायों और मानचित्र में ऑफलाइन मोड जैसी अनूठी सुविधाओं तक।

    गूगल ट्रांसलेट में जोड़ी गईं 24 नई भाषाएं

    पिचाई ने कहा, 'इस साल की शुरुआत में, हमने मशीन लर्निंग में एक नई प्रगति का उपयोग करके Google अनुवाद में 24 नई भाषाएं जोड़ीं। उनमें से आठ भारत की मूल भाषाएं हैं। यह देखना बहुत मायने रखता है कि लोग अपनी पसंदीदा भाषा में जानकारी और ज्ञान कैसे प्राप्त कर सकते हैं, और दुनिया को नए तरीकों से उनके लिए खुला देख सकते हैं। यही कारण है कि मैं प्रौद्योगिकी के बारे में इतना आशावादी बना हुआ हूं, और मुझे विश्वास है कि भारत नेतृत्व करना जारी रख सकता है और जारी रखना चाहिए।'

    'मैं आगे बहुत अवसर देखता हूं'

    गूगल सीईओ ने कहा, 'मैं आगे बहुत अवसर देखता हूं। अगले साल भारत जी-20 की कमान संभालेगा। यह खुले, कनेक्टेड, सुरक्षित और सभी के लिए काम करने वाले इंटरनेट को आगे बढ़ाकर वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर आम सहमति बनाने का एक अद्भुत अवसर है, एक लक्ष्य जिसे हम साझा करते हैं। मैं Google और भारत के बीच महान साझेदारी को जारी रखने की आशा करता हूं, क्योंकि हम प्रौद्योगिकी के लाभों को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।'

    ये भी पढ़ें:

    WHO की रिपोर्टः इंटरनेट के जरिए बच्चों का यौन शोषण करने वालों में ज्यादातर उनके परिचित, जानिए बचाव के उपाय

    Fact Check : बंगाल के स्थानीय चुनाव के मतदान का वीडियो गुजरात के नाम पर गलत दावे से वायरल