Move to Jagran APP

दुनियाभर में कोरोना के 2,627,630 मामले, स्पेन में बच्चों को मिली घर से निकलने की छूट

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 183761 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रम‍ितों का आंकड़ा 2627630 पर पहुंच गया है। जानिए दुनिया के बाकी हिस्‍सों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 08:27 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2020 01:53 AM (IST)
दुनियाभर में कोरोना के 2,627,630 मामले, स्पेन में बच्चों को मिली घर से निकलने की छूट

मैड्रिड, एजेंसियां। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रम‍ित लोगों की संख्‍या 2,627,630 हो गई है जबकि 183,761 लोग इससे मारे जा चुके हैं। वहीं यूरोप में इटली के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा पीड़ि‍त स्पेन में अब मौत की दर में कमी दिखने लगी है। स्पेन में गुरुवार को 440 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ मृतकों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई। स्‍पेन में 4,600 नए मामले आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है। फ्रांस में 544 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिसके साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21,340 हो गया है। बीते 24 घंटों में 1,827 नए मामले सामने आए। यूरोप में महामारी से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। इटली में 25 हजार से ज्यादा पीडि़तों की जान जा चुकी है।

loksabha election banner

स्‍पेन ने बच्‍चों को दी राहत

स्पेन में लॉकडाउन के सख्त नियमों से 14 साल से कम उम्र के बच्चों को राहत दी गई है। बच्चों को घर से बाहर निकलने की छूट दी गई है। हालांकि उन्हें पार्क या खेल के मैदान में जाने की इजाजत नहीं होगी। उप प्रधानमंत्री पाब्लो इग्लेसियस ने कहा, 'मैं जानता हूं कि सभी के लिए लॉकडाउन आसान नहीं है। 14 साल से कम उम्र के बच्चे अब घर के बाहर थोड़ा टहल सकेंगे। उन्हें हालांकि पार्क या प्लेग्राउंड में जाने की अनुमति नहीं होगी।'

जर्मन चांसलर बोलीं, शुरुआती दौर में है महामारी

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने गुरुवार को देशवासियों से आग्रह किया कि वे धैर्य दिखाएं और अनुशासन के जरिये कोरोना महामारी को परास्त करें। मर्केल ने कहा कि महामारी अब भी शुरुआती दौर में है। उन्होंने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए यूरोपीय यूनियन से बड़े बजट की भी मांग की। मर्केल ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि जर्मन नागरिक शारीरिक दूरी के नियमों में ढिलाई दिखा रहे हैं। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझने वाले देशों में अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस के बाद जर्मनी का स्थान है।

महामारी की रोकथाम में प्रगति कर रहा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने गुरुवार को कहा, 'हमारा देश कोरोना महामारी की रोकथाम में अच्छी प्रगति कर रहा है।' उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आगामी तीन से चार हफ्तों में पाबंदियों को हटाने के बारे में विचार कर रही है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना से 6,661 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 75 पीडि़तों की जान गई है।

न्यूयॉर्क में 27 लाख के संक्रमित होने की आशंका

अमेरिका में न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने बताया कि गुरुवार को तीन हजार लोगों का टेस्ट कराया गया और उनमें से 13.9 फीसद लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। उन्होंने आशंका जताई कि राज्यभर में 27 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

देश - मौत - संक्रमित

अमेरिका - 48,868 - 8,66,148

इटली - 25,549 - 1,89,973

स्पेन - 22,157 - 2,13,024

फ्रांस - 21,856 - 1,61,530

ब्रिटेन - 18,738 - 1,38,078

ईरान - 5,481 - 87,026

जर्मनी - 5,367 - 1,51,285

चीन - 4,632 - 82,798

तुर्की - 2,491 - 1,01,790 

चीन में एक हजार से नीचे आई मरीजों की संख्या

कोरोना प्रकोप का केंद्र रहे चीन में पहली बार संक्रमित मामलों की संख्या एक हजार के नीचे आ गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, देश में बुधवार तक 959 मामले रह गए। विदेश से आए आधे से ज्यादा लोग संक्रमण से उबर गए हैं। इन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई है। देश में छह नए मामलों की पुष्टि हुई है। ये सभी विदेश से आए थे। चीन सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन में रहने की अवधि को बढ़ाकर तीन हफ्ते कर दिया है।

सिंगापुर में फिर 1000 से ज्यादा विदेशी कामगार संक्रमित मिले

सिंगापुर में भारतीयों समेत विदेशी कामगारों के बीच लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। गुरूवार को 1037 नए मामले मिले। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों में 21 को छोड़कर बाकी सभी विदेशी कामगारों की डॉरमिट्री में रहने वाले लोग हैं। इन डॉरमिट्री में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार भी रहते हैं। ताजा आंक़़डों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है। लगभग सभी मामले विदेशी कामगारों के बीच से आते देख सरकार ने 21 डॉरमिट्री को आइसोलेशन केंद्र में तब्दील कर दिया है।

ब्रिटेन में कोरोना से 420 भारतवंशियों की मौत

कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित ब्रिटेन में अब तक भारतीय मूल के 420 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) इंग्लैंड के आंकड़ों के अनुसार, देशभर के अस्पतालों में 17 अप्रैल तक जिन 13 हजार 918 पीडि़तों की मौत हुई थी, उनमें तीन फीसद यानी करीब 420 भारतीय मूल के थे। जबकि 2.9 फीसद कैरेबियाई (407) और 2.1 फीसद (287) पाकिस्तानी थे। कोरोना से 0.6 (89) फीसद बांग्लादेश और 0.4 (50) फीसद चीनी नागरिकों की भी मौत हुई। ब्रिटेन में कोरोना से जान गंवाने वालों में 73.6 फीसद श्वेत हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.