Los Angeles Fire: जलकर खाक हो जाएगा हॉलीवुड अगर... जंगलों में लगी आग ने कैलिफोर्निया में मचाई तबाही; देखें तस्वीरें
Fire in Los Angeles अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग भयानक रूप ले चुकी है। आग फैलकर लॉस एंजेलिस और अब हॉलीवुड हिल्स तक जा पहुंची है। इसके कारण लगभग एक लाख लोग घर छोड़ने पर विवश हो गए हैं। वहीं अब तक 5 लोगों की मौत भी हो गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 28 हजार एकड़ इलाका प्रभावित हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।California Wildfires। अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली आग रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले रही है। यह आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। इस हिल्स पर दुनिया की कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियोज मौजूद हैं। इस जगह पर कई हॉलीवुड स्टार्स के आशियाने भी हैं।

.jpg)
कई सेलिब्रिटीज को खाली करना पड़ा आशियाना
पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स आग की चपेट में आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, आग लगने के बाद कई सेलिब्रिटीज को अपना आशियाना खाली करना पड़ा। इतना ही नहीं ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।


'हॉलीवुड बोर्ड' जलने का खतरा
मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 28 हजार एकड़ इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।
हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान 'हॉलीवुड बोर्ड' के जलने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड नाम की एक जगह है, इसी पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा है।


जंगलों में क्यों लगी आग?
विशेषज्ञों के अनुसार, सांता एना हवाएं सामान्य तौर पर सर्दियों में चलती हैं, लेकिन इस साल बारिश न होने की वजह से क्षेत्र बहुत सूखा है।
कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, तेज हवाओं की वजह से आग-आग जगह जगह पर फैल रही है।
करीब 7500 फायर फाइटर्स आग बुझाने के काम पर जुटे हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जंगल में लगी आग की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। 25,000 एकड़ से अधिक की जमीन जल चुकी है। 1 लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। लाखों लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

आग ने ले लिया 'फायरनाडो' का रूप
तेज हवाओं की वजह से आग ने फायरनाडो यानी फायर और टोरनेडो का रूप ले लिया है। जिस तरह टोरनेडो में हवा का गुबार बनता है उसी तरह आग की लपटें आसमान छूती नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से इस घटना को फायरनाडो कहा जा रहा है।

बेकाबू आग के लिए ट्रंप ने बाइडन को बताया जिम्मेदार
आग लगने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इटली का दौरा रद कर दिया। इस घटना पर राजनीति भी खूब हो रही है। आग लगने की वजह से जो नुकसान हुए उसके लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक मीडिया पोस्ट पर लिखा, "फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है, फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) के पास पैसा नहीं है। जो बाइडेन मेरे लिए यही सब छोड़कर जा रहे हैं। शुक्रिया जो।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।