वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की शिकायत पर उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरा रिकार्डेल की व्हाइट हाउस से छुट्टी कर दी गई है। बुधवार को राष्ट्रपति की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि मीरा रिकार्डेल को व्हाइट हाउस से हटा दिया गया है और अब प्रशासन में उन्हें दूसरे दायित्व दिए जाएंगे।
मंगलवार को असामान्य रूप से मेलानिया ट्रंप ने उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मीरा रिकार्डेल व्हाइट हाउस में सेवारत रहने के लायक नहीं हैं।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अक्टूबर में अफ्रीका दौरे पर विमान में बैठने की व्यवस्था को लेकर मेलानिया और मीरा में बहस हो गई थी जिसके बाद से मेलानिया मीरा से नाराज चल रही थीं।
Posted By: Ravindra Pratap Sing
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप