मकान और चर्च सब ढह गए
भूकंप का केंद्र देश के उत्तरी तट पर मौजूद शहर पोर्ट-दे-पेक्स से करीब 19 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से कई मकान और एक चर्च ढह गए। पोर्ट-दे-पेक्स, ग्रॉस मोर्ने, चांसोल्म और टार्टुगा द्वीप भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पोर्ट-दे-पेक्स में सात लोगों की जान गई है।
भूकंप के वक्त बारिश भी हो रही थी। राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राहत कार्यो के लिए बचाव कर्मी प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप