Move to Jagran APP

कालियागंज में लड़कों में रनित और लड़कियों में साहिना ने मारी बाजी

-हेमताबाद प्रखंड में उदिति चैधरी को मिले 671 संवाद सूत्र, कालियागंज : पश्चिम बंगाल माध्यमिक ि

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jun 2018 08:15 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jun 2018 08:15 PM (IST)
कालियागंज में लड़कों में रनित और लड़कियों में साहिना ने मारी बाजी
कालियागंज में लड़कों में रनित और लड़कियों में साहिना ने मारी बाजी

-हेमताबाद प्रखंड में उदिति चैधरी को मिले 671

loksabha election banner

संवाद सूत्र, कालियागंज : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के तहत कालियागंज प्रखंड में सरला सुंदरी उच्च विद्यालय के छात्र रनित सरकार को 672 और लड़कियों में सर्वाधित मिलनमयी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा साहिना यास्मित को 700 में 665 अंक मिले। दोनों छात्रों को नगरपालिका अध्यक्ष कार्तिक पाल ने शुभकानाएं दी।

कालियांगज प्रखंड के अन्य स्कूलों के परीक्षा परिणाम भी अच्छे रहे। कालियागंज पार्वती सुंदरी उच्च विद्यालय में इस बार कुल 281 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 254 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस विद्यालय में सर्वाधित 649 अंक शायक राय को मिला। वहीं मिलनमयी बालिका उच्च विद्यालय में इस साल 241 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 227 को सफलता मिली। सर्वाधिक अंक 665 साहिना यास्मिन को प्राप्त हुआ।

वहीं मन मोहन बालिका उच्च विद्यालय में इस वर्ष 141 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें मात्र 132 परीक्षार्थी सफल हुए। सर्वाधिक अंक 660 कस्तुरी घोष को प्राप्त हुआ। तरंगपुर नंद कुमार उच्च विद्यालय में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 240 थी, जिसमें 187 सफल रहे। सर्वाधिक अंक 547 वंदना कुंडू का रहा। तरंगपुर हरलाल बालिका उच्च विद्यालय में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 174 थी, जिसमें 164 सफल रहे। सर्वाधिक अंक 612 मीरा देव शर्मा को प्राप्त हुआ। वहीं धनकौल लखीचंद उच्च विद्यालय में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 295 थी, जिसमें 218 सफल हुए। सर्वाधिक अंक 472 समृति राय को प्राप्त हुआ। सरला सुंदरी उच्च विद्यालय में कुल परीक्षार्थी की संख्या 132 थी, जिसमें 126 उत्तीर्ण हुए। सर्वाधिक अंक 672 रनित सरकार को प्राप्त हुआ।

दूसरी ओर हेमताबाद प्रखंड के अंतर्गत हेमताबाद आदर्श उच्च विद्यालय में 671 लाकर उदिति चौधरी ब्लॉक टॉपर हुई। इस विद्यालय में इस साल कुल 417 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें मात्र 353 उत्तीर्ण हुए। बगांल बाड़ी उच्च विद्यालय में कुल परीक्षार्थी की संख्या 248 थी जिसमें 195 सफल हुए। सर्वाधिक अंक 651 जुबोईल हसबुल्ला को मिला। समसपुर उच्च विद्यालय में कुल 239 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 170 उत्तीर्ण हुए। सर्वाधिक अंक 650 शेख मिजबूर रहमान को प्राप्त हुआ।

कैप्शन : 1. रनित सरकार को सम्मानित करते चेयरमैन

2. साहिना को सम्मानित करते चेयरमैन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.