Move to Jagran APP

West Bengal: बिष्णुपुर में तृणमूल के झंडे, पोस्टर और बैनर फाड़कर जलाए गए; TMC का दावा- भाजपा समर्थकों ने दिया घटना को अंजाम

बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के इंदास ब्लाक के जयनगर गांव में शनिवार को मतदान खत्म होने के बाद रात में तृणमूल के कई झंडे पोस्टर और बैनर फाड़ दिए गए और जला दिए गए। तृणमूल का दावा है कि भाजपा ने यह जानते हुए कि हार निश्चित है ऐसा किया है। वहीं भाजपा ने इससे इनकार किया और दावा किया कि यह घटना तृणमूल के गुटीय संघर्ष के कारण घटी है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Sun, 26 May 2024 11:45 PM (IST)
West Bengal: बिष्णुपुर में तृणमूल के झंडे, पोस्टर और बैनर फाड़कर जलाए गए; TMC का दावा- भाजपा समर्थकों ने दिया घटना को अंजाम
बिष्णुपुर में तृणमूल के झंडे, पोस्टर और बैनर फाड़कर जलाए गए।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के इंदास ब्लाक के जयनगर गांव में शनिवार को मतदान खत्म होने के बाद रात में तृणमूल के कई झंडे, पोस्टर और बैनर फाड़ दिए गए और जला दिए गए। तृणमूल का दावा है कि भाजपा ने यह जानते हुए कि हार निश्चित है, ऐसा किया है। वहीं भाजपा ने इससे इनकार किया और दावा किया कि यह घटना तृणमूल के गुटीय संघर्ष के कारण घटी है।

कथित तौर पर रात में उपद्रवियों के एक समूह ने गांव पर हमला किया और तृणमूल के झंडे, झंडे और बैनर फाड़ दिए और उनमें आग लगा दी। रविवार सुबह मामला संज्ञान में आते ही इलाके में तनाव फैल गया। बिष्णुपुर से तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल ने कहा कि शनिवार के मतदान के बाद भाजपा को एहसास हो गया है कि बिष्णुपुर लोकसभा में उनकी हार निश्चित है। इसलिए हताशा में हमारी पार्टी का झंडा, पोस्टर, बैनर फाड़ दिया गया और जला दिया गया। यही भाजपा की संस्कृति है। वह इस तरह से चुनाव नहीं जीत सकती।

भाजपा ने इस आरोप से इनकार किया है। पार्टी के बिष्णुपुर संगठनात्मक जिले के प्रवक्ता देबप्रिया बिस्वास ने कहा कि झूठे आरोप हैं। चुनाव में हार तय है, यह महसूस करते हुए तृणमूल के भीतर गुटीय संघर्ष शुरू हो गया है। यह घटना उसी का परिणाम है।