Move to Jagran APP

West Bengal Covid Update: कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल में दो दिनों में 18 छात्र हुए कोरोना संक्रमित

कलकत्ता मेडिकल कालेज एंड हा‍ॅस्पिटल में पिछले दो दिनों में 18 छात्र कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस बीच कल एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा है। कोरोना संक्रमितों के लिए अलग कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 06:42 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 07:21 PM (IST)
West Bengal Covid Update: कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल में दो दिनों में 18 छात्र हुए कोरोना संक्रमित
बंगाल में तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण। सांकेतिक तस्‍वीर।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ बंगाल में भी कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Cases in West Bengal)  के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कलकत्ता मेडिकल कालेज एंड हा‍ॅस्पिटल (Calcutta Medical College and Hospital) में पिछले दो दिनों में 18 छात्र कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस बीच  सोमवार (27 जून) को एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा है। कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए अलग कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। बाकी को रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा।

loksabha election banner

बता दें कि 2020 में जब कोरोना वासरस संक्रमण की पहली लहर आई थी तो एक के बाद एक डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमित हुए थे। स्थिति से निपटने के लिए कई अस्पतालों को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। अब फिर से कोविड के मामले बढऩे शुरू हुए हैं। कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल के छात्रावास में कोरोना ने धावा बोला है। पिछले शुक्रवार को आठ छात्रों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। शनिवार को 10 और लोगों की रिपोर्ट पॅजिटिव आई।

शनिवार को कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल के माइक्रोबायोलाजिकल लैब में 35 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 10 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित हरेक छात्र में हल्के लक्षण पाए गए हैं। डाक्टरों की सलाह पर उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। कई अन्य में लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें भी जांच कराने के लिए कहा गया है। बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। मास्क पहनने के लिए जागरुकता फैलाई जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.