Move to Jagran APP

बंगाल में 389 नए मामले आए, अबतक 475 मरे, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार

बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार को 389 पॉजिटिव मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है।

By Vijay KumarEdited By: Published: Sun, 14 Jun 2020 08:07 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jun 2020 09:04 PM (IST)
बंगाल में 389 नए मामले आए, अबतक 475 मरे, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार
बंगाल में 389 नए मामले आए, अबतक 475 मरे, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में  पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार को 389 पॉजिटिव मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,087 हो गई है जिनमें 5,552 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 12 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 475 हो गया है।

loksabha election banner

पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 6 जबकि उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया व दार्जिलिंग जिले में 1-1 मरीज की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 518 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5060 हो गई है।स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 45.63 फीसद हो गई है।उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 454 नए मामले एवं 12 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को रिकॉर्ड 476 नए मामले व 9 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को 440 नए मामले एवं 10 लोगों की मौत हुई थी। 

कोलकाता से फिर सबसे ज्यादा 158 नए मामले आए, अब तक 3672 संक्रमित

बंगाल में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी कोलकाता में संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 158 नए मामले आए हैं। शनिवार को भी कोलकाता से 158 नए मामले सामने आए थे।  कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 3672 हो गया है, जिनमें 1967 एक्टिव केस है।कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 293 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद उत्तर 24 परगना से 70 एवं हावड़ा से 40 नए मामले आए हैं। हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 1722 व उत्तर 24 परगना में 1563 हो गया है। इसके अलावा जलपाईगुड़ी से 27, दक्षिण 24 परगना से 19, पूर्व मेदिनीपुर से 12, मालदा से 10, दार्जिलिंग व बीरभूम से 9-9, नदिया से 8, हुगली से 6, कलिमपोंग से 5, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद व पश्चिम बर्धमान से 4-4 एवं पश्चिम मेदिनीपुर, कूचबिहार व अलीपुरद्वार से 1-1 नए मामले सामने आए हैं।  

बंगाल में 24 घंटे में 9026 नमूनों की जांच, अबतक 3.33 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए

पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9026 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक राज्य में कुल 3,33,733 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इससे पहले शनिवार को 9008, शुक्रवार को 8758, गुरुवार को 9522 एवं बुधवार को 9519 नमूनों की जांच की गई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.