Move to Jagran APP

West Bengal News: बैरकपुर हत्‍याकांड मामले में दो गिरफ्तार, शन‍िवार को 12 घंटे बंद का आह्वान

बैरकपुर के आनंदपुरी इलाके में एक सोने की दुकान में हेलमेट पहनकर अपराधी घुस गए थे और डकैती की कोशिश की। इस दौरान मालिक के बेटे नीलाद्री सिंह ने जब उन्‍हें रोकने की कोशि‍श की तो उसे गोली मार दी गई। दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaFri, 26 May 2023 06:38 PM (IST)
West Bengal News: बैरकपुर हत्‍याकांड मामले में दो गिरफ्तार, शन‍िवार को 12 घंटे बंद का आह्वान
गिरफ्तार लोगों के नाम सफी खान और जमशेद अंसारी है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर आनंदपुरी इलाके में ज्‍वेलरी शॉप में डकैती के दौरान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुल‍िस ने आखिरकार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर (सेंट्रल) आशीष मौर्य ने यह जानकारी दी।

सफी खान और जमशेद अंसारी से की जा रही पूछताछ

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम सफी खान और जमशेद अंसारी है। पुलिस ने विशेष जांच दल गठित किया था। उसी दल ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिनमें से इन दोनों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि डकैती में बाधा देने की वजह से हत्या की गई है या इसके पीछे कोई और वजह है, यह फिलहाल पूछताछ में स्पष्ट होगा। सफी बांकुड़ा का रहने वाला है, जबकि जमशेद बीरभूम के मुरारई का निवासी है। दोनों बैरकपुर में कहां रहते थे, फिलहाल इस बारे में उनसे पूछताछ जारी है।

12 घंटे बंद का आह्वान

घटना के विरोध में सोना कारोबारियों ने शनिवार को 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। बैरकपुर स्वर्ण शिल्पी समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल ने कहा कि हम लोग बैरकपुर सीपी कार्यालय में मौन जुलूस निकालने की अनुमति लेने के लिए गए थे। टीटागढ़ थाने ने अनुमति दी है। शनिवार को बंद का आह्वान किया गया है। इसमें बैरकपुर पलता इलाके के कारोबारी शामिल होंगे।

दो अन्‍य को भी लगी है गोली, अस्‍पताल में चल रहा इलाज

बता दें क‍ि बुधवार शाम बैरकपुर के आनंदपुरी इलाके में एक सोने की दुकान में हेलमेट पहनकर अपराधी घुस गए थे और डकैती की कोशिश की। इस दौरान मालिक के बेटे नीलाद्री सिंह ने जब उन्‍हें रोकने की कोशि‍श की तो उसे गोली मार दी गई। दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है, जो घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना को लेकर स्थानीय सांसद अर्जुन सिंह ने अपनी ही पुलिस पर सवाल खड़ा किया था।