Move to Jagran APP

Corona virus : चीन के रहस्यमय वायरस से कोलकाता में भी सतर्कता, भय का माहौल

Corona Virus चीन में तीन लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस जापान और थाइलैंड में भी फैल चुका है इसका असर कोलकाता में भी देखने को मिल रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 09:28 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2020 09:28 AM (IST)
Corona virus : चीन के रहस्यमय वायरस से कोलकाता में भी सतर्कता, भय का माहौल
Corona virus : चीन के रहस्यमय वायरस से कोलकाता में भी सतर्कता, भय का माहौल

कोलकाता, जेएनएन। चीन में तीन लोगों की जान लेने के बाद रहस्यमय वायरस जापान और थाइलैंड आदि देशों में भी फैल चुका है। चारों ओर भय का माहौल बनता जा रहा है, जिसका असर कोलकाता में भी देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चीन की रहस्यमय बीमारी को लेकर चेतावनी भी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना नामक वायरस कितना फैल चुका है, यह पता लगाना मुश्किल है। अगर बाहर से कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित होकर यहां आता है तो इसके फैलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है।

loksabha election banner

वायरस की रिपोर्ट को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है जिसके तहत चीन से आने वाले यात्रियों और क्रू मेंबर के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) हवाई पर स्क्रीनिंग शुरू की गई है। सोमवार को ही एयरपोर्ट के डायरेक्टर कौशिक भट्टाचार्य कहा कि हमने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की है। जिस यात्री में वायरल अटैक के लक्षण दिखेंगे उसे तुरंत अलग करके प्रकोप को फैलने से रोका जाएगा।

मालूम हो कि गत शुक्रवार से ही कोलकाता एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए प्रीइमिग्रेशन इलाके में हेल्थ काउंटर लगाए हैं। यात्री और क्रू मेंबर को इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने के लिए कहा जाएगा ताकि उनके शरीर के तापमान का पता चल सके। अगर उन्हें फीवर है तो उन्हें बेलेघाटा अस्पताल में भेजा जाएगा। हालांकि अभी तक यहां आए किसी भी मरीज में रहस्यमयी वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट राहुल जैन ने बताया कि कोरोना वायरस छींकने या खांसी से भी फैल सकते हैं। ये वायरस खांसने और छींकने के साथ तेजी से हवा में फैलते हैं और संक्रमित करते हैं।

 बता दें की इस कोरोना वायरस का प्रकोप एशिया में देखने को मिल रहा है। चाइना में वायरस का प्रकोप अधिक फैला हुआ है। इसीलिए भारत सरकार ने चाइना से इंडिया वाले सभी यात्रियों केमेडिकल चेकअप के सख्त आदेश दिये हुए हैं। एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर थर्मल स्कैनर के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।  

मुंबई में 24 घंटे खुले रहे पब और रेस्त्रां तो हजारों निर्भया के मामले सामने आएंगे: राज पुरोहित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.