Move to Jagran APP

कोलकाता में होजरी उद्योग के श्रमिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

रूपा एंड कंपनी ने इंडियन चैंबर एंड कॉमर्स (आइसीसी) और अपोलो हॉस्पिटल मिलकर होजरी वर्कर्स और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया। यह चौथा टीकाकरण अभियान है जो होजरी उद्योग के श्रमिकों के लिए चलाया जा रहा है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Sat, 26 Jun 2021 07:43 AM (IST)Updated: Sat, 26 Jun 2021 07:43 AM (IST)
टीकाकरण अभियान के मौके पर उपस्थित विशिष्ट जन।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। रूपा एंड कंपनी ने इंडियन चैंबर एंड कॉमर्स (आइसीसी) और अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से 25 जून और 26 जून, 2021 को दमदम के बागुईआटी में होजरी वर्कर्स और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया। इन दो दिनों में कोलकाता में होजरी उद्योग के लगभग 3000 श्रमिकों और उनके परिवारों का टीकाकरण किया जाएगा। आने वाले समय में, इस उद्योग के 5000 से अधिक लोगों को टीकाकरण करने की आइसीसी की योजना है।

loksabha election banner

इस अवसर पर आइसीसी के अध्यक्ष और रूपा एंड कंपनी के निदेशक विकास अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सुझाये गए निर्देश अनुसार आइसीसी राज्य सरकार के साथ साझेदारी करके खुश है। वर्तमान में 10000 से अधिक औद्योगिक श्रमिकों के टीकाकरण करने की हमारी योजना है और आगे चलकर इस मुहिम के लिए और लोग जोड़े जाएंगे क्यूंकि यह श्रमिक व्यवसायों के लिए महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे द्वारा चलाया गया यह चौथा टीकाकरण अभियान है जो होजरी उद्योग के श्रमिकों के लिए है।

पश्चिम बंगाल का कपड़ा और वस्त्र उद्योग सालाना 35,000 करोड़ रुपये का है और यह दो लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है। व्यापार के निरंतरता के लिए इन श्रमिकों के टीकाकरण के महत्व को हम समझते है, इसलिए अपने इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने की उम्मीद करते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत अभी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है । यह महामारी इस सदी की सबसे बड़ी आपदा के रूप में उभर कर आई है। इस महामारी को हमें एकजुट होकर हराना होगा। मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइजर का उपयोग करना, शारीरिक दूरी तथा टीकाकरण से कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.