बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में किशोरी के शव के साथ अमानवीयता, लोगों का उग्र प्रदर्शन; पुलिस स्टेशन में लगाई आग
बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में नाबालिक लड़की की मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। साथ ही लोगों ने अपनी मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। Photo- ANI
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 25 Apr 2023 07:15 PM (IST)
कोलकाता, एएनआई। बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में मंगलवार को नाबालिग लड़की की मौत के मामले को लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे। बता दें कि कलियागंज में लोगों ने इस मामले में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन किया।
बंगाल में उग्र हुआ प्रदर्शन
देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव किया। लोगों ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की और संपत्तियों व वाहनों में आग लगा दी। साथ ही लोगों ने पुलिस स्टेशन में भी आग लगाने की कोशिश की।
#WATCH | Uttar Dinajpur minor girl death case | Tensions break out at Kaliaganj in Uttar Dinajpur district of West Bengal as people protested here, demanding the arrest and stringent punishment for the accused. The protest turned violent when protesters pelted stones, tried to… pic.twitter.com/i7m13wIMSQ
— ANI (@ANI) April 25, 2023
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इसके बाद, पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इलाके में इस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।एनएचआरसी ने बंगाल सरकार को जारी किया नोटिस
वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने बंगाल सरकार को कहा है कि उत्तर दिनाजपुर में कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के बाद एक नाबालिग पीड़िता के शव के साथ कथित तौर पर अशोभनीय व्यवहार किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।