Move to Jagran APP

भाजपाइयों ने रोकी ट्रेनें, रेल सेवा प्रभावित

-पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में किया गया प्रदर्शन -100 लोकल ट्रेने

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Sep 2018 02:59 AM (IST)Updated: Thu, 27 Sep 2018 02:59 AM (IST)
भाजपाइयों ने रोकी ट्रेनें, रेल सेवा प्रभावित
भाजपाइयों ने रोकी ट्रेनें, रेल सेवा प्रभावित

-पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में किया गया प्रदर्शन

loksabha election banner

-100 लोकल ट्रेनें रद, रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर जागरण संवाददाता, कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की ओर से 12 घंटे के बंगाल बंद का असर रेल सेवा पर भी पड़ा। भाजपाइयों ने दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनें रोक कर प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। प्रदर्शन के चलते दपूरे को 18 तथा पूर्व रेलवे को 82 लोकल ट्रेनों को रद करना पड़ा। बंद के दौरान यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के लिए रेलवे की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया। बुधवार सुबह करीब 6 बजे से ही बंगाल बंद का असर रेलवे पर दिखने लगा था। सियालदह डिवीजन के साउथ शाखा में दक्षिण बारासात समेत सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर और डायमंड हर्बर सेक्शन में कई स्टेशनों पर भाजपाइयों ने केले के पत्ते ओवर हैड इलेक्ट्रिक वायर पर डाल कर ट्रेन संचालन बाधित कर दिया। इसके बाद ट्रैक पर बैठकर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके अलावा बहारु, गोचरण, बेतबेरिया, आरनघाटा, पायराडांगा, गुमा, माधवपुर, अशोक नगर, मध्यमग्राम, ठाकुरनगर, मल्लिकपुर, टीटागढ़, कृष्णानगर, बारासात, भावला, चंपाहाटी, दत्तपुकुर, गुमा समेत अन्य स्टेशनों पर भी भाजपाइयों ने ट्रेनें रोककर प्रदर्शन किया। गुमा स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को हटाने में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। रेल कर्मियों ने टावर वैन की मदद से इलेक्ट्रिक वायर से केले के पत्ते हटाकर ट्रेन संचालन सामान्य करवाया। इसके अलावा हावड़ा डिवीजन में बांसबेरिया, कोन्नगर, पांडुआ, वैद्यवाटी आदि स्टेशनों पर भी भाजपाइयों ने ट्रेन संचालन ठप कर प्रदर्शन किया। उधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में नलपुर, अबादा, मेचेदा, फुलेश्वर, चंद्रकोना रोड, कुलगाछिया, चंगराइल, भोगपुर, राधामोहनपुर, अंदुल, रामराजतला, टिकियापाड़ा आदि स्टेशनों पर भी भाजपा समर्थकों ने रेल सेवा बाधित कर प्रदर्शन किया। हालांकि बंगाल बंद को लेकर पहले से सतर्क रेल प्रशासन की तत्परता के चलते भाजपाई ज्यादा देर तक ट्रैक पर नहीं टिक पाए। कार्य दिवस में ट्रेन संचालन ठप होने से यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा। प्रदर्शन के चलते पूर्व रेलवे प्रशासन ने एहतियातन सियालदह डिवीजन में 39 डाउन तथा 40 अप लोकल ट्रेनों को रद कर दिया। हावड़ा डिवीजन में भी 3 लोकल ट्रेनों को रद किया गया। जबकि दक्षिण पूर्व रेलवे ने 18 लोकल तथा एक पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया। इसके अलावा 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह एक्सप्रेस की सेवा को बीच रास्ते समाप्त कर दिया गया। उधर, बंद के दौरान यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से हेल्प लाइन नंबर 03322303826 तथा दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से हेल्प लाइन नंबर 10721 व 1072 जारी किया गया। -----------------

बंद की वजह से टली ऑन लाइन परीक्षा कोलकाता : बंगाल बंद के चलते रेलवे में भर्ती के लिए होने वाली ऑन लाइन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। रेलवे भर्ती बोर्ड कोलकाता के चेयरमैन संजय विश्वास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बुधवार को विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑन लाइन (लेवल-1) भर्ती परीक्षा होनी थी। लेकिन बंद के चलते एहतियातन परीक्षा को रद कर दिया गया। अब उक्त कम्प्यूटर आधारित टेस्ट को 16 अक्टूबर के बाद आयोजित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.