Move to Jagran APP

टाला ब्रिज से गुजरने वाली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग का खाका तैयार

महानगर में विभिन्न फ्लाईओवर व ब्रिज के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य चल रहा है। इस बीच दुर्गापूजा से पहले उत्तर कोलकाता के अति महत्वपूर्ण टाला ब्रिज पर बस समेत भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 05:00 AM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:36 AM (IST)
टाला ब्रिज से गुजरने वाली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग का खाका तैयार
टाला ब्रिज से गुजरने वाली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग का खाका तैयार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में विभिन्न फ्लाईओवर व ब्रिज के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य चल रहा है। इस बीच दुर्गापूजा से पहले उत्तर कोलकाता के अति महत्वपूर्ण टाला ब्रिज पर बस समेत भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। यहां से गुजरने वाली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग का खाका भी तैयार किया गया है। इस दौरान यहां से केवल टैक्सी, एप कैब, मोटरसाइकिल जैसे छोटे वाहन ही आवागमन कर सकते हैं। शनिवार को सेतु के जर्जर हालत को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर रेल, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, और सेतु विशेषज्ञों के अधिकारियों के साथ नवान्न में अहम बैठक की गई, जहां सेतु के स्वास्थ्य रिपोर्ट देखने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले बस के वैकल्पिक मार्ग का खाका तैयार किया गया है। दूसरी ओर कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा टाला ब्रिज का परिदर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने ब्रिज बंद होने से आने वाली समस्याओं की समीक्षा की। परिदर्शन के बाद पुलिस आयुक्त ने कहा कि टाला ब्रिज की जर्जर स्थिति को देखते हुए यहां बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रतिम सरकार, ज्वाइंट सीपी शमीम अहमद भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सेतु विशेषज्ञ संस्था राइट्स, गार्डनरीच शिप बिल्डर्स और रेलवे प्रबंधन ने टाला ब्रिज को जर्जर करार देते हुए उसे खतरनाक बताया था।

loksabha election banner

-----------

तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग एसी-20 : बैरकपुर-सांतरागाछी रूट की बसें चिड़ियामोड़ सेवन टैंक, नॉर्दन एवेन्यू, बेलगछिया होते हुए श्यामबाजार जाएंगी एसी-54 : रथतल्ला-हावड़ा स्टेशन रूट की बसें वाया डनलप-दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड-सलकिया होकर जाएंगी एसी-34 : अरियादह-हावड़ा स्टेशन रूट की बसें दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड-सलकिया होते हुए जाएंगी ई-32 : नीलगंज-हावड़ा रूट की बसें चिड़ियामोड़ सेवन टैंक, नॉर्दन एवेन्यू, बेलगछिया होते हुए श्यामबाजार जाएंगी एस-10 : एयरपोर्ट-नवान्न रूट की बसें नागरबाजार-जेसोर रोड होते हुए बेलगछिया जाएंगी एस-32 : बैरकपुर-हावड़ा रूट की बसें डनलप-दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड होते हुए सलकिया जाएंगी एस-9ए : डनलप-बालीगंज रूट की बसें चिड़ियामोड़ सेवन टैंक, नॉर्दन एवेन्यू, बेलगछिया होते हुए श्यामबाजार जाएंगी एस-12 ए : डनलप-हावड़ा स्टेशन रूट की बसें डनलप-दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड होते हुए सलकिया जाएंगी एस-57 : अरियादह-नवान्न रूट की बसें अरियादह-आलमबाजार-गोपाललाल टैगोर रोड होते हुए बागबाजार जाएंगी एनएस-2 : बैरकपुर-हावड़ा स्टेशन रूट की बसें चिड़ियामोड़ सेवन टैंक, नॉर्दन एवेन्यू, बेलगछिया होते हुए श्यामबाजार जाएंगी

एनएस-9 : डनलप-बालीगंज रूट की बसें चिड़ियामोड़ सेवन टैंक, नॉर्दन एवेन्यू, बेलगछिया होते हुए श्यामबाजार जाएंगी सी-28 : बैरकपुर-हावड़ा रूट की बसें चिड़ियामोड़ सेवन टैंक, नॉर्दन एवेन्यू, बेलगछिया होते हुए श्यामबाजार जाएंगी

सी-45 : सोदपुर-हावड़ा स्टेशन रूट की बसें चिड़ियामोड़ सेवन टैंक, नॉर्दन एवेन्यू, बेलगछिया होते हुए श्यामबाजार जाएंगी

सी-50 : श्यामबाजार-हावड़ा रूट की बसे डनलप-दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड होते हुए सलकिया जाएंगी सी-51 : नैहाटी-नवान्न रूट की बसें डनलप-दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड होते हुए सलकिया जाएंगी ई-14 : एस्प्लानेड-फुरफुरा शरीफ रूट की बसें विद्यासागर सेतु- सांतरागाछी-सलप होते हुए डानकुनी जाएंगी ई-35 : एस्प्लानेड-जयरामबाटी रूट की बसें विद्यासागर सेतु- सांतरागाछी-सलप होते हुए डानकुनी जाएंगी ई-51 : एस्प्लानेड-बिष्णुपुर रूट की बसें विद्यासागर सेतु-सांतरागाछी-सलप होते हुए डानकुनी जाएंगी 30ए : एस्प्लानेड-दमदम स्टेशन रूट की बसें आरजी कर रोड-बेलगछिया ब्रिज होते हुए इंद्र विश्वास रोड जाएंगी 30बी : बैंड स्टैंड-गौरीपुर रूट की बसें सियालदह-मानिकतल्ला मेन रोड होकर जाएंगी 32ए : बस महिषबागान-दक्षिणेश्वर मार्ग से वाया बेलघड़िया एक्सप्रेसवे जाएंगी 34बी : एस्प्लानेड-डनलप रूट की बसें वाया फूलबागान-काकुड़गाछी जाएंगी 32ए : एस्प्लानेड-हेल्थ मोड़ रूट की बसें वाया उल्टाडांगा मेन रोड जाएंगी 43/1 अरियादह-पाथरघाटा रोड रूट की बसें वाया सिंथी मोड़-काली चरण घोष रोड-अकांक्षा हाउसिंग जाएंगी 78 : बैरकपुर कोर्ट-एस्प्लानेड रूट की बसें वाया चिड़ियामोड़-आरजी कर रोड जाएंगी 75/1 : रहरा बाजार-एस्प्लानेडरूट की बसें वाया दमदम रोड, कल्याणी एक्सप्रेसवे-करुणामयी बस रूट नंबर 26 वाया बेलघड़िया एक्सप्रेसवे जाएंगी 202 : नागेरबाजार-तपसिया रूट की बसें वाया हिडको-ईएम बाईपास-परमा आइलैंड जाएंगी 230 : कमरहंट्टी-अलीपुर चिड़ियाघर रूट की बसें वाया दमदम रोड-लेकटाउन-हिडको-बेलेघाटा रोड जाएंगी 21 : बेलघड़िया-गोल्फग्रीन रूट की बसें वाया दमदम अंडरपास रूबी जाएंगी के-8 : दक्षिणेश्वर-पार्क सर्कस रूट की बसे वाया दमदम रोड-नॉर्दन एवेन्यू-इंद्र विश्वास रोड जाएंगी के-9 : धोबीघाट-पार्क सर्कस रूट पर बस वाया दमदम रोड-नार्दन एवेन्यू-इंद्र बिश्वास रोड जाएंगी एस-158 बस स्टैंड-दक्षिणेश्वर रूट की बसें वाया कोल्हूटोला स्ट्रीट-बेलगछिया रोड-इंद्र विश्वास रोड-सेवेन टैंक जाएंगी

एस-181 : बैंडस्टैंड-अरियादह रूट की बसें वाया बेलगछिया रोड-इंद्र विश्वास रोड-सेवन टैंक-दमदम रोड जाएंगी एस-185 : निमता पाइकपारा-हावड़ा स्टेशन रूट की बसें वाया जीटी रोड-सलकिया-बेलूड़ मठ जाएंगी इनके अलावा एसी-2बी, ईबी-1, एसी-11, एस-15जी, 32बी, 222, एस-151 रूट की बसों के मार्ग को छोटा कर दिया गया है। वहीं एसी-31बी, सिंथी मोड़-कूदघाट रूट पर चलने वाली बसों को बंद कर दिया गया है।

--------------

- सेतु के उत्तर-दक्षिण और चितपुर के मार्ग में लगेंगे हाइट बार

सेतु की जर्जर हालत को देखते हुए उस पर सहारा देने के लिए हाइट बार लगाने का फैसला लिया गया है। पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार सेतु के उत्तर, दक्षिण और चितपुर के मार्ग में आठ फुट ऊंचाई के लिए हाइट बार लगाए जाएंगे। इस पर लगभग 30 लाख रुपए खर्च होंगे। निविदा जारी कर पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.