Move to Jagran APP

सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चैरिटी मैच से अपना नाम वापस लिया, प्रशंसकों में निराशा

सौरव इंडियन महाराजा की कप्तानी करने वाले थे जबकि वर्ल्‍ड जाइंट्स का नेतृत्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे। इंडियन महाराजा में वीरेंद्र सहवाग मोहम्मद कैफ इरफान पठान पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह जैसे बीते जमाने के नामचीन खिलाड़ी शामिल हैं

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 03 Sep 2022 05:14 PM (IST)Updated: Sat, 03 Sep 2022 05:17 PM (IST)
सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चैरिटी मैच से अपना नाम वापस लिया, प्रशंसकों में निराशा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली की तस्‍वीर।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में 16 सितंबर को होने जा रहा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चैरिटी मैच नहीं खेलेंगे। व्यस्तता के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। 'दादा' के नहीं खेलने से उनके प्रशंसकों में भारी निराशा है, जो एक दशक बाद उन्हें ग्राउंड में देखने का इंतजार कर रहे थे। सौरव ने कहा कि वे सिर्फ एक ही मैच खेलने वाले थे लेकिन पेशवर प्रतिबद्धता व क्रिकेट प्रशासन से संबंधित कार्यों की वजह से इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे, हालांकि वे मैच देखने के लिए ईडन में मौजूद रहेंगे।

loksabha election banner

यह मैच इंडियन महाराजा और वर्ल्‍ड जाइंट्स के बीच होने वाला है। सौरव इंडियन महाराजा की कप्तानी करने वाले थे जबकि वर्ल्‍ड जाइंट्स का नेतृत्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे। इंडियन महाराजा में वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह जैसे बीते जमाने के नामचीन खिलाड़ी शामिल हैं तो वल्र्ड जाइंट्स में जैक कैलिस, जोंटी रोड्स, डेल स्टेन, हर्शल गिब्स, सनत जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन और ब्रेट ली और मिशेल जानसन जैसे बड़े नाम हैं। इस चैरिटी मैच से संग्रह होने वाली धनराशि भारत को पहला क्रिकेट विश्वकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के खुशी फाउंडेशन को दानस्वरूप दी जाएगी, जो लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है।

देश की दो प्रमुख खेल संस्थाओं पर अब बंगाल की बादशाहत

देश की दो प्रमुख खेलों संस्थाओं पर अब बंगाल की बादशाहत कायम हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष पद पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं तो अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) की कमान अब पूर्व भारतीय गोलरक्षक कल्याण चौबे संभालेंगे। सौरव और कल्याण दोनों बंगाल से हैं।

कोलकाता के फुटबाल क्लबों ने दी कल्याण को बधाई

कल्याण चौबे के एआइएफएफ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोलकाता के तीन प्रमुख फुटबाल क्लबों ने उन्हें बधाई दी है। ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी देबब्रत सरकार ने कहा कि कल्याण भारतीय फुटबाल को सुंदर तरीके से आगे ले जाएंगे, यही उम्मीद है। फुटबालर होने के कारण वे भारतीय फुटबाल की समस्याओं को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें किस तरह से हल करना है, यह भी उन्हें मालूम है। मोहनबगान क्लब के सचिव देवाशीष दत्त ने कहा कि उम्मीद है कि कल्याण युवा फुटबालरों की उन्नति पर विशेष रूप से जोर देंगे। जिन राज्यों में लीग नहीं होते, वहां लीग की शुरुआत करेंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सचिव कमरुद्दीन ने उम्मीद जताई कि कल्याण का हाथ पकड़कर भारतीय फुटबाल ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.