बढ़ेगी नौसेना की ताकत, दूसरा एंटी सबमरीन जहाज आन्द्रोत किया गया लांच

कोलकाता में स्थित रक्षा पीएसयू गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यूएसडब्ल्यूसी) सीरीज के दूसरे जहाज को मंगलवार को यहां लांच किया गया। इस मोस्ट साइलेंट हंटर्स जहाज का नाम आइएनएस आन्द्रोत रखा गया है।