Kolkata News: ममता की मांग के समर्थन में वाममोर्चा भी उतरेगा सड़कों पर, मुख्यमंत्री 29-30 मार्च को देंगी धरना

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र पर राज्य को विभिन्न योजनाओं के मद में फंड नहीं देने का आरोप लगाते हुए 29 व 30 मार्च को धरना देने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं अब वाममोर्चा भी उसी मांग के समर्थन में उन दो दिनों सड़कों पर उतरेगा।