Move to Jagran APP

Kolkata Crime : कोलकाता के भवानीपुर इलाके में नल का दूषित पानी पीने से एक और मौत

मरने वाली पांच साल की एक बच्ची। 15 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज। मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है जबकि 15 लोग अभी भी भर्ती हैं। 73 नंबर वार्ड के संयोजक रतन मालाकार ने बताया कि फिलहाल 15 लोग स्थानीय अस्पतालों में उपचाराधीन है।

By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 06:36 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में नल का दूषित पानी पीने से मंगलवार को एक और मौत हो गई। मरने वाली पांच साल की एक बच्ची है। इसके साथ ही इस कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है जबकि 15 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। कोलकाता निगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना वार्ड नंबर 73 में हुई, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के पास है। 

पाइपलाइन फटने से नाले का पानी मिल गया था

उक्त अधिकारी ने बताया कि शशि शेखर बोस रोड पर स्थित केएमसी क्वार्टर्स की आयुषी कुमारी की तबीयत बिगडऩे पर उसे सोमवार को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उसने मंगलवार सुबह करीब सात बजे दम तोड़ दिया। सोमवार को भुवनेश्वर दास (43) की भी दूषित पानी पीने से मौत हो गई। पानी की पाइपलाइन फटने से उसमें नाले का पानी मिल गया था। 

प्रशासक फिरहाद हकीम ने जांच के आदेश दिए

73 नंबर वार्ड के संयोजक रतन मालाकार ने बताया कि फिलहाल 15 लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अलीपुर महिला सुधार गृह में एक महिला की भी कथित रूप से संदूषित पानी से मौत हो गई। जेल प्रशासन ने यह कहते हुए इस मुद्दे पर कुछ बोलने से मना कर दिया है कि निगम के अधिकारी मृत्यु की सटीक वजह का पता लगाने के लिए सुधार गृह आने वाले हैं। कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें