भारत-चीन सीमा अब स्थिर, 'आपातकालीन नियंत्रण' की स्थिति खत्म: चीनी राजनयिक

भारत में चीनी दूतावास के मंत्री काउंसलर चेन जियानजुन ने कहा कि भारत और चीन कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखे हुए हैं। वे सीमा की स्थिति को सामान्यीकृत प्रबंधन और नियंत्रण में बदलने को बढ़ावा देते हैं।