West Bengal Voting Phase 2: जानें नंदीग्राम, मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना जिलों में कितने फीसदी मतदान
West Bengal Voting Phase 2 बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 30 सीटों के लिए कुल 86.11 फीसद मतदान हुआ। बांकुड़ा में 86.98 फीसद पश्चिम मेदिनीपुर में 83.84 फीसद पूर्व मेदिनीपुर में 87.42 फीसद और दक्षिण 24 परगना में 86.98 फीसद वोट पड़े।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 30 सीटों के लिए कुल 86.11 फीसद मतदान हुआ। बांकुड़ा में 86.98 फीसद, पश्चिम मेदिनीपुर में 83.84 फीसद, पूर्व मेदिनीपुर में 87.42 फीसद और दक्षिण 24 परगना में 86.98 फीसद वोट पड़े। वहीं दूसरे चरण के अधिकेंद्र नंदीग्राम में 88.01 फीसद मतदान हुआ। 2016 के चुनाव में यहां कुल 87.48 फीसद वोट पड़े थे। 2011 व 2016 के विधानसभा चुनावों में इन चार जिलों की इन 30 सीटों पर क्रमश: 89.14 फीसद व 89.14 फीसद मतदान हुआ था। 2016 के विधानसभा चुनाव में बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों की इन 30 सीटों पर क्रमश: 88.47 फीसद, 87.87 फीसद, 85.72 फीसद और 83.37 फीसद वोट पड़े थे।
इन सीटों के लिए पड़े वोट
जिला : पूर्व मेदिनीपुर (नौ सीटें)
तमलुक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (सुरक्षित), नंदीग्राम व चंडीपुर।
जिला : पश्चिम मेदिनीपुर (नौ सीटें)
खडग़पुर सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, देबरा, दासपुर, घाटाल (सुरक्षित), चंद्रकोना (सुरक्षित) व केशपुर (सुरक्षित)।
जिला : बांकुड़ा (आठ सीटें)
बांकुड़ा, बारजोरा, ओंदा, बिष्णुपुर, कतुलपुर (सुरक्षित), इंडस, सोनामुखी (सुरक्षित) व तालडांगरा।
जिला : दक्षिण 24 परगना (चार सीटें)
गोसाबा (सुरक्षित), पाथरप्रतिमा, काकद्वीप व सागर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।