आइआइटी खड़गपुर ने पौधों में होने वाले रोगों की पहचान को विकसित की रोबोट प्रणाली
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर ने एक ऐसा रोबोट तंत्र तैयार किया है जो पौधों में होने वाले रोगों की पहचान करने में सक्षम है। रोबोटिक प्रणाली में एक वाहन लगा है जो खेतों में घूम सकता है। इसमें कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए एक नलिका भी है।