बंगाल में रामनवमी पर 500 से अधिक शोभायात्र निकालेगा हिंदू जागरण मंच, त्योहार बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा
हिंदू जागरण मंच (दक्षिण बंग) के संगठन मंत्री तापस बारिक का कहना है कि 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर पूरे राज्य में मंच की ओर से कुछ जगहों पर बाइक शोभयात्रा सशस्त्र शोभायात्रा और पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा।